शाजापुर। जिले के कालापीपल क्षेत्र के बेहरावल गांव में शासन की मंशा के अनुसार कोरोना महामारी के पोषण आहार वितरित किया जा रहा है. शासन के निर्देशानुसार परियोजना कालापीपल सेक्टर बेहरावल में पर्यवेक्षक अधिकारी ज्योति बामनिया सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस कार्य को अंजाम दे रही हैं.
वहीं पर्यवेक्षक अधिकारी ज्योति बामनिया कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्त हितग्राहियों और ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोने और घर से बाहर बिना माक्स लगाए ना निकलने जैसी जानकारी दे रही हैं. साथ ही एएनएम रेखा श्रीवास्तव और आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी सेन, नीलम शर्मा सभी गर्भवती महिला और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर टीकाकरण कर रही हैं.