शाजापुर। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के रोजवास टोल पर मोटर साइकिल से आए 3 नकाबपोशों ने लाठियों से तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद बदमाश कुछ दूरी पर मोटर साइकिल छोड़कर भाग गए. यह मोटर साइकिल चोरी की बताई जा रही है. बदमाशों का वीडियो वायरल हो रहा है. टोल प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करा दी है. मक्सी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
टोल को बनाया निशाना: मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि, पल्सर मोटर साइकिल एमपी 37 एमआर-4181 से 3 नकाबपोशों ने रोजवास टोल पर हमला किया है. मोटर साइकिल का यह नंबर परिवहन विभाग में संदीप फुलेरिया ग्राम टिटोड़ी के नाम से पंजीकृत है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे चोरी की मोटर साइकिल मान रही है. इसका नंबर बदलकर उपयोग किया गया. मोटर साइकिल के चेसिस नंबर और इंजिन नंबर से जांच की जाएगी. पुलिस वाहन मालिक से भी पूछताछ करेगी. इस मामले के तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है.
MP Toll Plaza से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
2 हेक्टर भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त: उज्जैन के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में शनिवार को पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. यहां लक्ष्मी नगर चौराहा पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. कार्यपालन यंत्री जेपी मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अवैध निर्माण महेंद्र जैन का है. उन्होंने निर्माण के लिए आवासीय परमिशन ली थी. व्यवसायिक तौर पर निर्माण किया जा रहा था. इसके साथ ही बिल्डिंग के आसपास एमओएस छोड़ना था, लेकिन एमओएस ना छोड़कर उस जगह पर निर्माण कर दिया गया. काम बंद करवाया गया था. निर्माण समान भी जब्त किया गया था इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी था. इसलिए बुलडोजर चलाया गया.