शाजापुर। को-ऑपरेटिव सोसाइटी में बड़ा घोटाला सामने आया है. जिले की 21 कोऑपरेटिव सोसाइटी में सैंपलिंग के दौरान नकली खाद पाई गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कृषि विभाग 18 कंपनियों के अधिकारियों और कॉपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.
प्रदेश में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कभी कर्ज, कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी फसलों के दाम जैसी समस्याओं से आए दिन परेशानी उठाता है. वहीं एक बार फिर कोऑपरेटिव सोसाइटी ने किसानों को नुकसान पहुंचाया है. साल 2017-18 में शाजापुर ब्लॉक की 91 में से 21 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के टेस्टिंग सेंपल फेल हुए हैं.
कृषि विभाग अब उन पर कार्रवाई करने की बात कर रहा है. 18 कई कंपनियों ने 21 कोऑपरेटिव सोसायटी को नकली खाद दिया था. इन 21 कोऑपरेटिव सोसाइटी ने सैंपल रिपोर्ट आने के पहले ही किसानों को खाद बेच दिया. कृषि विभाग अब इन 18 कंपनियों के अधिकारियों और को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. विभाग का कहना है कि इनके नामों को सूचीबद्ध कर थाने को भेजा जाएगा.