ETV Bharat / state

शाजापुर में लगेगा 500 मेगावाट का सोलर प्लांट - 500 मेगावॉट का सोलर प्लांट

जिले के दौरे पर आए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मीडियों से बात करते हुए बताया कि शाजापुर जिले में 500 मेगावॉट का सोलर प्लांट लगेगा, जिसका फायदा जिलेवासियों को मिलेगा

solar plant to be set up in Shajapur
सोलर प्लांट
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:10 PM IST

शाजापुर। जिले के दौरे पर आए नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मीडियों से बात करते हुए बताया कि शाजापुर जिले में 500 मेगावॉट का सोलर प्लांट लगेगा, जिसका फायदा जिलेवासियों को मिलेगा. शाजापुर की तरह ही आगर और नीमच में भी 500-500 मेगावाट के सोलर प्लांट तैयार किए जाएंगे.

शाजापुर में लगेगा 500 मेगावाट का सोलर प्लांट

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ने बताया कि आत्मनिर्भर अभियान के तहत सोलर प्लांट लगाया जाएगा, इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है. साथ भूमि भी चिन्हित हो गई है. इस प्लांट के संबंध में क्षेत्र के किसानों से भी बात हो चुकी है. आगामी 2 से 3 महीनों में प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शाजापुर की तर्ज पर ही आगर और नीमच जिले में भी 500-500 मेगावाट के सोलर प्लांट तैयार किए जाने की कार्य योजना बनाई गई है, जिस पर जल्द ही काम किया जाएगा.

शासकीय भवनों के छत पर लगेंगे पैनल

ऐसे शासकीय और अर्द्ध शासकीय कार्यालय जो दिन में संचालित होते हैं, और उन्हें रात में बिजली की जरूरत नहीं होती है. उनकी छत पर सोलर प्लेट लगाकर सौर ऊर्जा पैदा करने की योजना भी सरकार ने बनाई गई है. इसके लिए काम किया जा रहा है.

राम का विरोध करने वाले डूब जाते हैं

कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि राम का नाम लेने से लोग तर जाते हैं और राम जी का विरोध करने वाले डूब जाते हैं. कांग्रेस नेता राम के नाम पर बयान देते हैं, जिसका नतीजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ रहा है.

शाजापुर। जिले के दौरे पर आए नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मीडियों से बात करते हुए बताया कि शाजापुर जिले में 500 मेगावॉट का सोलर प्लांट लगेगा, जिसका फायदा जिलेवासियों को मिलेगा. शाजापुर की तरह ही आगर और नीमच में भी 500-500 मेगावाट के सोलर प्लांट तैयार किए जाएंगे.

शाजापुर में लगेगा 500 मेगावाट का सोलर प्लांट

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ने बताया कि आत्मनिर्भर अभियान के तहत सोलर प्लांट लगाया जाएगा, इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है. साथ भूमि भी चिन्हित हो गई है. इस प्लांट के संबंध में क्षेत्र के किसानों से भी बात हो चुकी है. आगामी 2 से 3 महीनों में प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शाजापुर की तर्ज पर ही आगर और नीमच जिले में भी 500-500 मेगावाट के सोलर प्लांट तैयार किए जाने की कार्य योजना बनाई गई है, जिस पर जल्द ही काम किया जाएगा.

शासकीय भवनों के छत पर लगेंगे पैनल

ऐसे शासकीय और अर्द्ध शासकीय कार्यालय जो दिन में संचालित होते हैं, और उन्हें रात में बिजली की जरूरत नहीं होती है. उनकी छत पर सोलर प्लेट लगाकर सौर ऊर्जा पैदा करने की योजना भी सरकार ने बनाई गई है. इसके लिए काम किया जा रहा है.

राम का विरोध करने वाले डूब जाते हैं

कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि राम का नाम लेने से लोग तर जाते हैं और राम जी का विरोध करने वाले डूब जाते हैं. कांग्रेस नेता राम के नाम पर बयान देते हैं, जिसका नतीजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.