शाजापुर। शाजापुर में सोमवार को 19 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तो वहीं 61 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद जिले में कोरोना के 77 एक्टिव केस हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पॉजिटिव मरीजों की कॉटेक्ट हिस्ट्री जुटाने के निर्देश दिए हैं.
शाजापुर में अब तक 6 हजार 790 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 6 हजार 102 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं किल कोरोना अभियान अब तक 1 लाख 49 हजार 660 घरों में 8 लाख 3 हजार 940 लोगों का सर्वे कर किया गया है. इनमें अब तक कुल 1340 व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य बीमारियों के लोग चिन्हित किए गए हैं.
सर्वे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 133 और शहरी क्षेत्रों में 39 इस प्रकार कुल 172 टीम कार्य कर रही है. इसके अलावा जिले में 8 फीवर क्लिनिक और 16 सेम्पलिंग टीम कार्य कर रही है.