ETV Bharat / state

शहडोल के युवाओं ने पेश की मानवता की मिशाल, करंट लगने से मृत बंदर का किया अंतिम संस्कार

आजकल लोगों को अपने सगे संबंधियों की मदद करने के बारे में सौ बार सोचना पड़ता. वह भी कोई किसी की मदद उसी सूरत में करता है जब उसे कोई फायदा दिखाई देता है. वर्ना लोग बहाने बनाकर मुंह मोड़ लेते हैं. बावजूद इसके अभी भी इस घोर कलयुग में नेकदिल इंसानों की कमी नहीं है. ऐसी ही एक नेकी की मिसाल पेश की है शहडोल के कुछ युवाओं ने. उन्हाेंने करेंट की चपेट में आए एक बंदर की मौत के बाद उसका अच्छी तरह अंतिम संस्कार किया. जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. (youth of shahdol presented an example of humanity)

youth of shahdol presented an example of humanity
शहडोल के युवाओं ने पेश की मानवता की मिशाल
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:22 AM IST

शहडोल। शहडोल जिले के कुछ समाजसेवी युवाओं ने ऐसा काम किया है, जो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही उनकी अब हर ओर तारीफ भी हो रही है. आज के युग में जहां लोगों के पास अपनों के लिए फुर्सत नहीं है. ऐसे समय में युवाओं ने एक बंदर के लिए ऐसा कुछ कर दिया है, जिसकी चर्चा चहुंओर होने के साथ लोगबाग इन युवाओं को शाबाशी भी दे रहे हैं. (youth of shahdol presented an example of humanity)

मुरैना में राम कुमार ने पेश की नेकी और ईमानदारी की मिसाल, जाने क्या किया वकील साहब ने..

करेंट की चपेट में आने हुई थी बंदर की मौतः यह घटना शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी के माइकल चौक के समीप की है. जहां पर बंदरों का झुंड जंगल की ओर से शहर में आ गया था. बंदरों के झुंड में से एक बंदर वहीं फैले हाईटेंशन बिजली के तार के ट्रांसफार्मर के समीप ही दौड़ रहा था. वहां वो बंदर करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आ जाने से उसकी वहीं पर मौत हो गई. हालांकि बंदर जैसे ही बिजली के करंट से गिरा वहां मौजूद लोगों ने बंदर को बचाने का हर संभव प्रयास भी किया प्राथमिक उपचार भी देने की कोशिश की लेकिन वह उसे बचाने में कामयाब नहीं हो सके. (Monkey died due to electrocution)

मृत बंदर का किया अंतिम संस्कारः बंदर की मौत के बाद वहां के कुछ युवाओं को काफी झटका लगा उन्हें काफी अफसोस हुआ. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अब ये बंदर किसी दूसरे हिंसक जानवर का निवाला ना बने. कोई अन्य जानवार उसके मृत शरीर को क्षत-विक्षत न करे. इसलिए कोयलांचल नगरी के माइकल चौक के युवाओं ने मानवता की मिसाल पेश की और रात में ही उस बंदर का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया. उन्होंने सफेद कपड़े में लपेटकर बंदर को मिट्टी की जमीन में गाड़ दिया. उनके इस सराहनीय कार्य की अब हर ओर प्रशंशा हो रही है. (done funeral of dead monkey)

शहडोल। शहडोल जिले के कुछ समाजसेवी युवाओं ने ऐसा काम किया है, जो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही उनकी अब हर ओर तारीफ भी हो रही है. आज के युग में जहां लोगों के पास अपनों के लिए फुर्सत नहीं है. ऐसे समय में युवाओं ने एक बंदर के लिए ऐसा कुछ कर दिया है, जिसकी चर्चा चहुंओर होने के साथ लोगबाग इन युवाओं को शाबाशी भी दे रहे हैं. (youth of shahdol presented an example of humanity)

मुरैना में राम कुमार ने पेश की नेकी और ईमानदारी की मिसाल, जाने क्या किया वकील साहब ने..

करेंट की चपेट में आने हुई थी बंदर की मौतः यह घटना शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी के माइकल चौक के समीप की है. जहां पर बंदरों का झुंड जंगल की ओर से शहर में आ गया था. बंदरों के झुंड में से एक बंदर वहीं फैले हाईटेंशन बिजली के तार के ट्रांसफार्मर के समीप ही दौड़ रहा था. वहां वो बंदर करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आ जाने से उसकी वहीं पर मौत हो गई. हालांकि बंदर जैसे ही बिजली के करंट से गिरा वहां मौजूद लोगों ने बंदर को बचाने का हर संभव प्रयास भी किया प्राथमिक उपचार भी देने की कोशिश की लेकिन वह उसे बचाने में कामयाब नहीं हो सके. (Monkey died due to electrocution)

मृत बंदर का किया अंतिम संस्कारः बंदर की मौत के बाद वहां के कुछ युवाओं को काफी झटका लगा उन्हें काफी अफसोस हुआ. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अब ये बंदर किसी दूसरे हिंसक जानवर का निवाला ना बने. कोई अन्य जानवार उसके मृत शरीर को क्षत-विक्षत न करे. इसलिए कोयलांचल नगरी के माइकल चौक के युवाओं ने मानवता की मिसाल पेश की और रात में ही उस बंदर का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया. उन्होंने सफेद कपड़े में लपेटकर बंदर को मिट्टी की जमीन में गाड़ दिया. उनके इस सराहनीय कार्य की अब हर ओर प्रशंशा हो रही है. (done funeral of dead monkey)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.