Varshik Rashifal 2024: नया साल आता है तो नई उम्मीदें भी लाता है, साल 2023 के खत्म होने में बस कुछ गिने-चुने दिन ही बचे हैं और अब 2024 की शुरुआत होने जा रही है. हर किसी को बस यही उम्मीद है कि नया साल क्या नई उम्मीदें लेकर आएगा, कैसा रहेगा साल 2024. आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से ज्योतिष के हिसाब से साल 2024 कैसा गुजरेगा-
कैसा रहेगा साल 2024: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार ज्योतिष के मुताबिक साल 2024 बहुत ही उत्तम रहने वाला है, क्योंकि विशेष गृह गुरु, शुक्र और सूर्य हैं. साल 2024 में ये सभी ग्रह प्रबल रहेंगे और ये गृह जब प्रबल रहेंगे, तो हर क्षेत्र में सुख सौभग्यता और उत्तम समय लाएगा.
राजनीति: राजनीति के क्षेत्र में थोड़ा उथल पुथल जरूर होगा, लेकिन फिर सब स्थाई हो जाएगा. सभी उत्तम ढंग से काम करेंगे, राजनीतिक क्षेत्र में नेता अपने अपने स्थान पर स्थापित होंगे और फिर उत्तम कार्य करेंगे. राजनीतिक स्थिरता आएगी, राजनीतिक क्षेत्र में कई प्रभावशाली लोग आएंगे जो लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. इस बार कड़ा राजनीतिक द्वंद भी देखने को मिलेगा.
सामाजिक क्षेत्र: साल 2024 में सामाजिक क्षेत्र में कई बड़े काम होंगे, सामाजिक समरसता बहेगी. लोग एकजुट होंगे, धार्मिक क्षेत्र में कई बड़े काम होंगे. कई इतिहास बनेंगे, अयोध्या में राम राज्य की स्थापना हो रही है, लोगों की बड़ी आस्था देखने को मिलेगी, समाज में एकता बनेगी.
व्यापार: व्यापार की बात करें तो 2024 में राजा शनि होने के कारण व्यापार क्षेत्र में बहुत लाभ ही लाभ होगा, जैसे दलहन, तिलहन, धान है और विशेष कर जो लोग धनिया की खेती करते हैं, धनिया, लहसुन इसमें विशेष उन्नति लाभ मिलेगा और फसलों में गेहूं और धान की उत्पादन अधिक होगी. इससे व्यापारी वर्ग विशेष उसका लाभ उठाएंगे और जो किसान खेती करके वहां जाकर बेचेंगे, उनको भी पूर्ण रूप से लाभ होने की संभावना है.
शिक्षा, रोजगार: शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उत्तम समय रहेगा, शिक्षा के क्षेत्र में जो भी विद्यार्थी हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए तो बहुत ही उत्तम समय है. 2024 में 3 ग्रह (सूर्य, शुक्र, गुरु) उच्च होने के कारण प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लड़के लाभान्वित होंगे और नौकरी के उत्तम योग भी बनेगा. शिक्षा अच्छी मिलेगी और शिक्षा में सभी बच्चों की विशेष रुचि भी 2024 में बहुत अधिक रहेगी. नौकरी की बात करें तो नौकरी में जैसे प्राइवेट सेक्टर है या सरकारी सेक्टर है, दोनों में विशेष भर्तियां होंगी और अधिक से अधिक छात्र जो विशेष तैयारी कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं उनको लाभ मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़े... |
प्रशासनिक: प्रशासनिक दृष्टि से देखें तो प्रशासनिक दृष्टि से भी बढ़िया समय रहेगा.
ठेकेदारी: ठेकेदारी में जो भूमि संबंधी या लोहा संबंधी या भवन संबंधी कार्य करते हैं, उनको विशेष लाभ मिलेगा. अच्छे कार्य होंगे, गुणवत्तापूर्ण कार्य करके लाभान्वित होंगे.
आपदा, बारिश: विशेष कार्य 2024 में जो राजा शनि होने के कारण कुछ आपदाएं आने वाली हैं, और यह आपदा मार्च अप्रैल में आ सकती है, कुछ बीमारियों का प्रकोप रहेगा, अगस्त और सितंबर में जैसे बिजली गिरेगी उथल-पुथल होगा भूकंप भी पड़ने की पूर्ण संभावना रहेगी, उसमें बहुत सावधानी रखना पड़ेगा कि लोग पहले से सावधान रहें, खान-पान का ध्यान रखें तो इस आपदा से बचा जा सकता है। इसके अलावा साल 2024 में बारिश विशेष रहेगी, क्योंकि आर्द्रा नक्षत्र से लेकर के और उत्तरा फाल्गुनी तक वर्षा का योग रहेगा और वर्षा का योग उत्तम रहेगा. बढ़िया वर्षा होगी, हर क्षेत्र में वर्षा होगी, अल्प वर्षा होने का कोई योग नहीं है, उत्तम वर्षा होगी.