शहडोल। शहडोल जिले में सूदखोरी का एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, हालांकि समय रहते महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके चलते महिला की जान बच गई, और आज महिला अपनी शिकायत लेकर अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि उधार के पैसे समय पर नहीं देने से नाराज सूदखोर ने महिला के घर पर ताला जड़ दिया था, और महिला को प्रताड़ित करता था.जिससे तंग आकर महिला ने जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना कोतवाली थाना अंतर्गत सिंहपुर रोड की है.
सूदखोरों की शिकार हुई महिला
शहडोल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सिंहपुर रोड की रहने वाली एक महिला जिसका नाम लीला केवट है अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए कुछ समय पहले सोनू द्विवेदी नामक के व्यक्ति से 10 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख रुपए कर्ज लिया था. और अपने बेटे का इलाज करा रही थी ,लेकिन उसके बेटे की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. इस दौरान महिला ने सोनू नाम के व्यक्ति को 50 हजार रुपए रकम अदा कर दिए थे, बकाया पैसों के लिये सोनू नाम का व्यक्ति लीला केवट पर लगातार दबाव बना रहा था, पीड़िता लीला केवट के मुताबिक एक दिन सोनू नाम के व्यक्ति ने उसके साथ बहस की और उसे उसके घर से बाहर निकालकर घर में ताला जड़ दिया महिला मंदिर में रात गुजारने मजबूर हुई जिससे तंग आकर उसने जहर का सेवन कर लिया. जिसे गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की है.
जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
वहीं इस पूरे मामले में जिले के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि संतोष केवट नाम के व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है, कि उसकी पत्नी ने जहर खाया है, जहर खाने की वजह ये बताई है कि सूदखोरी है, सोनू द्विवेदी नाम का व्यक्ति है जिसने ब्याज पर रकम दी थी, जिसके बाद उस पर पनिसमेंट टॉर्चर टाइप का हुआ है, ब्याज की रकम चुकाने के बाद भी वो लगातार परेशान हो रही थी इसलिए उसने जहर खाया है , इसकी शिकायत मिली है जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में भेजी जा रही है, जिसकी आगे जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.