शहडोल। शहडोल जिले के आखेटपुर के ग्राम बोचरो में 11 साल के बच्चे को जंगली जानवर उठाकर ले गया. ग्रामीण बाघ की आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बाघ के मूवमेंट की सूचना पिछले कई दिन से मिल रही थी. फिलहाल बच्चे का अभी तक पता नहीं लग सका है. वन विभाग को स्थानीय लोगों ने सूचना दे दी है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. यह पूरी घटना ब्यौहारी वन क्षेत्र की है.
गौरतलब है कि संजय गांधी टाइगर रिजर्व से यह क्षेत्र लगा हुआ है. जहां आदमखोर जंगली जानवरों का मूवमेंट इस इलाके में अक्सर रहता है. बच्चे को उठाकर ले जाने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.