शहडोल। आज साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण था. इस सूर्यग्रहण के बाद लोग अकसर स्नान कर दान करते हैं. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने विस्तार से चर्चा की है.
ग्रहण के बाद क्या करें
- पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सूतक खत्म होते ही मेष राशि वाले मूंग का दान करें या फिर लाल रंग का दान करें.
- वृष राशि वाले चावल का सफेद दान करें.
- मिथुन और कर्क राशि वाले तिल चावल और उड़द का दान करें.
- सिंह राशि और कन्या राशि वालों को मूंग दाल का दान करना चाहिए.
- तुला और वृश्चिक राशि वाले दान न भी करें वो बस अर्घ्य दे दें तो उनको उतना ही पुण्य मिल जाएगा,
- कुम्भ और मकर राशि वाले तिल चावल और उड़द की दाल स्नान करने के बाद दान करें.
- दान करने पर मीन राशि वालों के लिए सबसे सुखद समय रहेगा. उनका अधूरा काम बनेगा. मीन राशि वाले सूतक खत्म होने के बाद सिर्फ स्नान कर लें और सूर्यदेव को प्रणाम कर लें, उन्हें उतना ही पुण्य मिलेगा.
घर में स्नान करने वाले रखें इस बात का ध्यान
अक्सर देखने को मिलता है कि सूतक खत्म होने के बाद लोग तालाब नदी में स्नान करने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन जो लोग तालाब या नदी में नहीं जा पा रहे हैं तो वो लोग परेशान न हों, पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि घर में स्नान करने वाले लोग पानी में थोड़ा गंगाजल जरूर मिला लें, जिससे सारे पाप तुरन्त उतर जाते हैं.
नदी में स्नान करें तो बेहतर
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नदी का बहता पानी रहता है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि नदी में स्नान करने से तुरन्त पाप उतर जाता है, तालाब में स्नान करने से 80 प्रतिशत ही पाप उतर पाता है, क्योंकि तालाब का पानी स्थिर रहता है. इसलिए शास्त्रों में स्नान के बाद दान पुण्य भी लिखा है, जिन्हें राशियों के हिसाब से दान बताया गया है.