ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद करें ये दान, मिलेगा खास लाभ - पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री

आज साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण था. ऐसा 19 साल बाद संयोग बन रहा है जब 6 ग्रहों का एक साथ मिलन हुआ है. ऐसे में सूतक खत्म होते ही सभी राशि वालों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

What to do after the solar eclipse is over
सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद करें ये दान
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:10 PM IST

शहडोल। आज साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण था. इस सूर्यग्रहण के बाद लोग अकसर स्नान कर दान करते हैं. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने विस्तार से चर्चा की है.

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से खास बातचीत

ग्रहण के बाद क्या करें

  • पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सूतक खत्म होते ही मेष राशि वाले मूंग का दान करें या फिर लाल रंग का दान करें.
  • वृष राशि वाले चावल का सफेद दान करें.
  • मिथुन और कर्क राशि वाले तिल चावल और उड़द का दान करें.
  • सिंह राशि और कन्या राशि वालों को मूंग दाल का दान करना चाहिए.
  • तुला और वृश्चिक राशि वाले दान न भी करें वो बस अर्घ्य दे दें तो उनको उतना ही पुण्य मिल जाएगा,
  • कुम्भ और मकर राशि वाले तिल चावल और उड़द की दाल स्नान करने के बाद दान करें.
  • दान करने पर मीन राशि वालों के लिए सबसे सुखद समय रहेगा. उनका अधूरा काम बनेगा. मीन राशि वाले सूतक खत्म होने के बाद सिर्फ स्नान कर लें और सूर्यदेव को प्रणाम कर लें, उन्हें उतना ही पुण्य मिलेगा.

घर में स्नान करने वाले रखें इस बात का ध्यान
अक्सर देखने को मिलता है कि सूतक खत्म होने के बाद लोग तालाब नदी में स्नान करने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन जो लोग तालाब या नदी में नहीं जा पा रहे हैं तो वो लोग परेशान न हों, पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि घर में स्नान करने वाले लोग पानी में थोड़ा गंगाजल जरूर मिला लें, जिससे सारे पाप तुरन्त उतर जाते हैं.

What to do after the solar eclipse is over
सूर्यग्रहण का नजारा

नदी में स्नान करें तो बेहतर
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नदी का बहता पानी रहता है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि नदी में स्नान करने से तुरन्त पाप उतर जाता है, तालाब में स्नान करने से 80 प्रतिशत ही पाप उतर पाता है, क्योंकि तालाब का पानी स्थिर रहता है. इसलिए शास्त्रों में स्नान के बाद दान पुण्य भी लिखा है, जिन्हें राशियों के हिसाब से दान बताया गया है.

शहडोल। आज साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण था. इस सूर्यग्रहण के बाद लोग अकसर स्नान कर दान करते हैं. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने विस्तार से चर्चा की है.

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से खास बातचीत

ग्रहण के बाद क्या करें

  • पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सूतक खत्म होते ही मेष राशि वाले मूंग का दान करें या फिर लाल रंग का दान करें.
  • वृष राशि वाले चावल का सफेद दान करें.
  • मिथुन और कर्क राशि वाले तिल चावल और उड़द का दान करें.
  • सिंह राशि और कन्या राशि वालों को मूंग दाल का दान करना चाहिए.
  • तुला और वृश्चिक राशि वाले दान न भी करें वो बस अर्घ्य दे दें तो उनको उतना ही पुण्य मिल जाएगा,
  • कुम्भ और मकर राशि वाले तिल चावल और उड़द की दाल स्नान करने के बाद दान करें.
  • दान करने पर मीन राशि वालों के लिए सबसे सुखद समय रहेगा. उनका अधूरा काम बनेगा. मीन राशि वाले सूतक खत्म होने के बाद सिर्फ स्नान कर लें और सूर्यदेव को प्रणाम कर लें, उन्हें उतना ही पुण्य मिलेगा.

घर में स्नान करने वाले रखें इस बात का ध्यान
अक्सर देखने को मिलता है कि सूतक खत्म होने के बाद लोग तालाब नदी में स्नान करने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन जो लोग तालाब या नदी में नहीं जा पा रहे हैं तो वो लोग परेशान न हों, पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि घर में स्नान करने वाले लोग पानी में थोड़ा गंगाजल जरूर मिला लें, जिससे सारे पाप तुरन्त उतर जाते हैं.

What to do after the solar eclipse is over
सूर्यग्रहण का नजारा

नदी में स्नान करें तो बेहतर
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नदी का बहता पानी रहता है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि नदी में स्नान करने से तुरन्त पाप उतर जाता है, तालाब में स्नान करने से 80 प्रतिशत ही पाप उतर पाता है, क्योंकि तालाब का पानी स्थिर रहता है. इसलिए शास्त्रों में स्नान के बाद दान पुण्य भी लिखा है, जिन्हें राशियों के हिसाब से दान बताया गया है.

Intro:Note_ पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री हैं।

जानिए सूदक खत्म होते ही कौन सी राशि वाले क्या करें दान, जिससे होगी पुण्य की प्राप्ति

शहडोल- आज सूर्यग्रहण है और ऐसा 19 साल बाद संयोग बन रहा है जब 6 ग्रहों का एक साथ मिलन हुआ है।
सूर्य ग्रहण के बाद अक्सर देखने को मिलता है कि लोग स्नान करके दान पुण्य करते हैं, आखिर किस राशि वाले कौन सा दान करें जिससे पुण्य की प्राप्ति होगी, और अगर आप तालाब या फिर नदी में स्नान करने नही जा पा रहे हैं तो घर में क्या डाल कर स्नान करें जिससे पुण्य की प्राप्ति होगी। इसके बारे में पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है विस्तार से।


Body:ग्रहण के बाद क्या दान करें क्या नहीं

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सूदक खत्म होते ही मेष राशि वाले मूंग का दान करें, या फिर लाल दान करें, वृष राशि वाले चावल का सफेद दान करें, मिथुन और कर्क राशि वाले तिल चावल और उड़द का दान करें।
सिंह राशि और कन्या राशि वालों को मूंग का दाल दान करना चाहिए, तुला और वृश्चिक राशि वाले दान न भी करें वो बस अर्घ्य दे दें तो उनको उतना ही पुण्य मिल जाएगा। कुम्भ और मकर राशि वालों के लिए तिल चावल और उड़द की दाल स्नान करने के बाद दान करें। मीन राशि वालों के लिए सबसे सुखद समय रहेगा। उनका अधूरा काम बनेगा उनका अच्छा समय आएगा। मीन राशि वाले सूदक खत्म होने के बाद सिर्फ स्नान कर ले, और सूर्यदेव को प्रणाम कर लें। उन्हें उतना ही पुण्य मिलेगा।

घर में स्नान करने वाले रखे इसका विशेष ख्याल

अक्सर देखने को मिलता है कि सूदक खत्म होने के बाद लोग तालाब नदी में स्नान करने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन जो लोग तालाब या नदी में नहीं जा पा रहे हैं तो वो लोग परेशान न हों, पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि घर में स्नान करने वाले लोग पानी में थोड़ी गंगाजल जरूर मिला लें। जिससे सारे पाप तुरन्त उतर जाते हैं।

शास्त्री जी बताते हैं कि नदी का बहता पानी रहता है इसलिए ऐसा माना जाता है कि नदी में स्नान करने से तुरन्त पाप उतर जाता है, तालाब में स्नान करने से 80 प्रतिशत ही पाप उतर पाता है क्योंकि तालाब का पानी बंधा रहता है।


Conclusion:इसलिए शास्त्रों में स्नान के बाद दान पुण्य भी लिखा है जिन्हें राशियों के हिसाब से दान बताया गया है सूदक खत्म होने के बाद दान पुण्य कर लें तो सारे पाप धुल जाएंगे और पुण्य की प्राप्ति होगी।





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.