शहडोल। कभी आंधी, कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि, मौसम के इस हाल ने लोगों को बेहाल कर दिया है. साल की शरुआत से ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि शरू हुआ सिलसिला अब तक जारी है. जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बीते रविवार को भी जिले में कई जगह बारिश और ओलावृष्टी हुई. हलांकि अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच दिन तो मौसम सामान्य रहने वाला है.
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि अगले 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा. न बारिश होगी और न ओलावृष्टि के आसार नजर आ रहे हैं. इससे पहले बारिश और ओले ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अचानक बारिश होने से खेतों में खड़ी फसल को बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि कई जगह खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते फसल गीली हो गई. बीते रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ घरों के छप्पर भी उड़ गए.