ETV Bharat / state

हमें भी प्रधानमंत्री आवास दिला दो सरकार, पीड़ितों ने लगाई गुहार

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:58 PM IST

शहडोल में जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 और 8 के कुछ लोग कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की.

Rural
ग्रामीण

शहडोल। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 और 8 के कुछ लोग कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे. उन लोगों का कहना है के ये लोग कई साल से प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं किया जा रहा है, जिससे यह लोग परेशान हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.

पीड़ितों ने लगाई गुहार

योजना का लाभ न देने के पीछे बताई ये वजह

शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 और 8 में रहने वाले कई परिवार के लोग एक साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाए. लोगों ने आरोप लगाया है कि जो 703 लोगों की सूची आई थी, उसमें उन सभी लोगों का नाम था, लेकिन सर्वे करने के बाद उनका नाम काट दिया गया. जिसके बाद वार्ड वासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग कलेक्टर से की है.

मकानों में नहीं बने टॉयलेट और ना हुआ प्लास्टर, अधूरे पीएम आवासों में ही करा दिया गृह प्रवेश

मकान जर्जर है कभी भी गिर सकता है

कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची कुसुम सोंधिया कहती हैं कि नगर पालिका में कई बार फॉर्म भर के आये हैं, लेकिन हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जब लिस्ट में नाम आया तो सर्वे में काट दिया गया. कुसुम सोंधियाने कहा कि जिनके पास पक्का मकान है, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना मिल रहा है, लेकिन हमारे घर जर्जर हो चुके हैं. कभी भी हमारे बच्चों के ऊपर गिर सकते हैं, लेकिन हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है. जबकि हम नगर पालिका को टैक्स भी लगातार चुका रहे हैं. उसकी कॉपी भी हम फॉर्म में लगा रहे हैं, लेकिन हमें लाभ नहीं दिया जा रहा है.

शहडोल। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 और 8 के कुछ लोग कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे. उन लोगों का कहना है के ये लोग कई साल से प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं किया जा रहा है, जिससे यह लोग परेशान हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.

पीड़ितों ने लगाई गुहार

योजना का लाभ न देने के पीछे बताई ये वजह

शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 और 8 में रहने वाले कई परिवार के लोग एक साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाए. लोगों ने आरोप लगाया है कि जो 703 लोगों की सूची आई थी, उसमें उन सभी लोगों का नाम था, लेकिन सर्वे करने के बाद उनका नाम काट दिया गया. जिसके बाद वार्ड वासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग कलेक्टर से की है.

मकानों में नहीं बने टॉयलेट और ना हुआ प्लास्टर, अधूरे पीएम आवासों में ही करा दिया गृह प्रवेश

मकान जर्जर है कभी भी गिर सकता है

कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची कुसुम सोंधिया कहती हैं कि नगर पालिका में कई बार फॉर्म भर के आये हैं, लेकिन हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जब लिस्ट में नाम आया तो सर्वे में काट दिया गया. कुसुम सोंधियाने कहा कि जिनके पास पक्का मकान है, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना मिल रहा है, लेकिन हमारे घर जर्जर हो चुके हैं. कभी भी हमारे बच्चों के ऊपर गिर सकते हैं, लेकिन हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है. जबकि हम नगर पालिका को टैक्स भी लगातार चुका रहे हैं. उसकी कॉपी भी हम फॉर्म में लगा रहे हैं, लेकिन हमें लाभ नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.