शहडोल। जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. शहडोल जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. जिला ग्रीन जोन होने के कारण ग्रामीण इलाकों में कुछ छूट दी गई हैं, लेकिन फिर भी यहां गांव के लोग काफी सजग और सावधान नजर आ रहे हैं.
ईटीवी भारत मध्यप्रदेश की टीम जब कुछ गांवों में पहुंची और लोगों से बात की तो वहां गावों में किराना दुकान तो खुली हैं और सोशल डिस्टेंस को लेकर काफी सजग और सावधान थे.
सोशल डिस्टेंस जरूरी
गांवों के किराना दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस को लेकर बड़ी सावधानी बरती जा रही है, पहले तो दुकान के काउंटर से ग्राहकों को दूर रखने के लिए अलग-अलग प्रयोग किए गए हैं कोई दुकान के सामने रस्सी लगाकर सोशल डिस्टेंस रख रहा है तो कोई दुकान के गेट में कुछ अलग प्रयोग कर काउंटर और ग्राहकों के बीच दूरी बना रहा है.
लोगों में बदलाव नजर आ रहा- ग्रामीण
गांव के कुछ लोगों से भी बात की तो उनका भी कहना यही था कि गांव के लोग काफी सजग हैं, लोगों के व्यावहारिकता में अंतर नजर आ रहा है. अब लोग खड़े भी होते हैं तो सोशल डिस्टेंस बनाकर रखते हैं, लॉकडाउन के दौरान जो गावों में एक दूसरे के घर घूमने की परंपरा रही है वो भी बंद है कोई भी एक दूसरे के घर नहीं जा रहा है. सब अपना काम करते हैं और अपने घरों में ही रहते हैं.
गौरतलब है की लोग कोरोना वायरस को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं, इसलिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं. आज से गांव में किराना दुकानों से टाइम का बंधन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन, लोग इसे लेकर काफी सजग हैं और दूसरों को भी सजग कर रहे हैं.