शहडोल। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिससे किसान बेहद परेशान हैं. अपनी समस्या को लेकर किसान मंगलवार को कलेक्टर की जन सुनवाई में पहुंचे.
जिले के जयसिंहनगर तहसील के पोंडी कला गांव के लोगों का कहना है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में फसल तो चौपट हो ही गई है, साथ ही उनके कच्चे मकान को भी काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उन्हें नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए. साथ ही जिन किसानों का बीमा है उन्हें जल्द से जल्द राशि मिले, जिससे कि उनकी कुछ मदद हो सके.