शहडोल। खोल्हाड़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले मझौली गांव के पास पंचगांव को जोड़ने वाली सड़क करीब 3 किलोमीटर तक खराब है, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. जिसके चलते लोगों ने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर पक्की सड़क बनवाने की गुहार लगाई है.
लोगों का कहना है कि मझौली गांव में स्कूल के पास से करीब 3 किलोमीटर तक पंचगांव मेन रोड तक कार्य कराया जाना चाहिए, मौजूदा समय में ये सड़क पूरी तरह उखड़ गई है, जिससे आने जाने में दिक्कत होती है. सभी इससे परेशान हैं.