ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में महंगाई की मार, जनता सब्जियों के दाम से परेशान

कोरोनाकाल में बढ़ती महंगाई भी लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. इस मुश्किल वक्त में आय के संसाधन सीमित हैं. ऐसे में हर कोई दो-दो पैसे की बचत करने में जुटा है. लेकिन सब्जियों से लेकर अन्य वस्तुओं के बढ़ते दाम लोगों की परेशानियां बढ़ा रहे हैं.

Inflation hit the public
जनता पर महंगाई की मार
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 2:56 PM IST

शहडोल। कोरोना की मार से परेशान लोग अब महंगाई की मार से परेशान नजर आ रहे हैं. सब्जियों के दाम से लेकर हर चीज के दामों में तेजी से इजाफा हो रहा है. जो लोग सस्ती सब्जी खरीदने मंडी जाते थे. वो मंडी में भी सब्जी के भाव सुनकर हैरान रह जाते हैं. ना केवल ग्राहक बल्कि भावों की मार सब्जी मंडी में छोटी-छोटी दुकानें लगाने वाले दुकानदारों पर भी भारी पड़ रही है. लिहाजा धीरे-धीरे बढ़ती सब्जी की कीमत अब आम लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है.

जनता पर महंगाई की मार

किराने के सामान के भी बढ़े दाम

आलम यह है किराने का हर सामान तेजी से महंगा होता जा रहा है. सब्जी महंगी है, इतना ही नहीं पेट्रोल और डीजल के दाम भी महंगा है. किराना व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा महंगाई होने की वजह से सामान के रेट दोगने हो गए हैं. इसलिए अब उन्हें सामान बेचने में भी दिक्कत आती है. दुकानदारों का कहना है कि उनकी भी कमर टूट चुकी है इतने महंगे सामान आखिर वह स्टॉक में कैसे लाएं. आम लोगों का कहना है कि इस महंगाई में उनकी कमर टूट चुकी है, उनका महीने का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

महंगाई से सब्जी व्यापारी भी परेशान

सब्जी व्यापारियों की मानें तो फुटकर में जो आलू 35 रुपये किलो बिक रहा है, तो वहीं प्याज 40रुपये किलो बिक रही है. टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी व्यापारी श्याम सरोवर गुप्ता कहते हैं कि सब्जियों की महंगाई की वजह से वह और ज्यादा परेशान हैं क्योंकि उनके पास वैसे ही पूंजी कम होती है हर दिन सब्जियां खरीदते हैं उसे बेचते हैं. जिससे ज्यादा फायदा नहीं मिलता. सब्जियां इतनी महंगी हो चुकी हैं कि अब लोग इतनी तादाद में सब्जियां खरीद ही नहीं रहे हैं. जिससे उन्हें इतना मुनाफा ही नहीं हो रहा है.

बाहर से होती है सब्जी के आपूर्ति

बता दें कि शहडोल जिले में जबलपुर और बिलासपुर से अधिकतर सब्जियों की भरपाई की जाती है, इसके अलावा लोकल सब्जियां होती हैं, जबकि आलू आगरा इलाहाबाद और कानपुर यूपी के इन जगहों से शहडोल जिले में आता है.

ट्रांसपोर्ट महंगा होने से बढ़े सब्जियों के दाम

व्यापारी मानते हैं कि ट्रांसपोर्ट महंगा होने की वजह से भी सब्जियों और किराने के सामान पर दाम बढ़ रहे है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है.आम इंसान पर महंगाई की मार इस कदर पड़ी है कि लोगों को हर चीज महंगी ही मिल रही है, पहले ही कोरोना काल की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ा है और ऊपर से चारों ओर महंगाई की मार, ऐसे में लोग आम जीवन कैसे गुजारे लोगों के पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है.

शहडोल। कोरोना की मार से परेशान लोग अब महंगाई की मार से परेशान नजर आ रहे हैं. सब्जियों के दाम से लेकर हर चीज के दामों में तेजी से इजाफा हो रहा है. जो लोग सस्ती सब्जी खरीदने मंडी जाते थे. वो मंडी में भी सब्जी के भाव सुनकर हैरान रह जाते हैं. ना केवल ग्राहक बल्कि भावों की मार सब्जी मंडी में छोटी-छोटी दुकानें लगाने वाले दुकानदारों पर भी भारी पड़ रही है. लिहाजा धीरे-धीरे बढ़ती सब्जी की कीमत अब आम लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है.

जनता पर महंगाई की मार

किराने के सामान के भी बढ़े दाम

आलम यह है किराने का हर सामान तेजी से महंगा होता जा रहा है. सब्जी महंगी है, इतना ही नहीं पेट्रोल और डीजल के दाम भी महंगा है. किराना व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा महंगाई होने की वजह से सामान के रेट दोगने हो गए हैं. इसलिए अब उन्हें सामान बेचने में भी दिक्कत आती है. दुकानदारों का कहना है कि उनकी भी कमर टूट चुकी है इतने महंगे सामान आखिर वह स्टॉक में कैसे लाएं. आम लोगों का कहना है कि इस महंगाई में उनकी कमर टूट चुकी है, उनका महीने का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

महंगाई से सब्जी व्यापारी भी परेशान

सब्जी व्यापारियों की मानें तो फुटकर में जो आलू 35 रुपये किलो बिक रहा है, तो वहीं प्याज 40रुपये किलो बिक रही है. टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी व्यापारी श्याम सरोवर गुप्ता कहते हैं कि सब्जियों की महंगाई की वजह से वह और ज्यादा परेशान हैं क्योंकि उनके पास वैसे ही पूंजी कम होती है हर दिन सब्जियां खरीदते हैं उसे बेचते हैं. जिससे ज्यादा फायदा नहीं मिलता. सब्जियां इतनी महंगी हो चुकी हैं कि अब लोग इतनी तादाद में सब्जियां खरीद ही नहीं रहे हैं. जिससे उन्हें इतना मुनाफा ही नहीं हो रहा है.

बाहर से होती है सब्जी के आपूर्ति

बता दें कि शहडोल जिले में जबलपुर और बिलासपुर से अधिकतर सब्जियों की भरपाई की जाती है, इसके अलावा लोकल सब्जियां होती हैं, जबकि आलू आगरा इलाहाबाद और कानपुर यूपी के इन जगहों से शहडोल जिले में आता है.

ट्रांसपोर्ट महंगा होने से बढ़े सब्जियों के दाम

व्यापारी मानते हैं कि ट्रांसपोर्ट महंगा होने की वजह से भी सब्जियों और किराने के सामान पर दाम बढ़ रहे है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है.आम इंसान पर महंगाई की मार इस कदर पड़ी है कि लोगों को हर चीज महंगी ही मिल रही है, पहले ही कोरोना काल की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ा है और ऊपर से चारों ओर महंगाई की मार, ऐसे में लोग आम जीवन कैसे गुजारे लोगों के पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.