शहडोल। रेत का कारोबार करने वाला वंशिका कंस्ट्रक्शन ग्रुप आए दिन किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बना रहता है. वंशिका ग्रुप एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. वंशिका ग्रुप के कर्मचारियों ने बाप-बेटे के साथ मारपीट कर दी. मारपीट की घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने कुल आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एएसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक बुढ़ार थाने के तहत करीब 12 बजे एक युवक पिता को लेने अमलाई चौक में बुढ़ार से बाईक से रात में जा रहा था. उसके पिता एसईसीएल में काम करते हैं. वह अपने पिता को बाइक से लेने जा रहा था, तभी रास्ते में ही खड़े कुछ लोगों ने जो चार पहिया वाहन में थे रोकने के लिए हाथ दिखाया, लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी, और फिर उन्होंने उसे ओवरटेक किया और उसके ओवरटेक करने के बाद उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, तभी उसके पिता भी आ गए और उनके पिता के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान आरोपियों ने लाठी डंडे और बेसबॉल से युवक और उसके पिता के साथ मारपीट को अंजाम दिया है. एडिशनल एसपी के मुताबिक आवेदन दोनों ही पक्षों से आए थे. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के बाद थाना बुढ़ार में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि वंशिका कंस्ट्रक्शन ग्रुप के कर्मचारियों द्वारा बाप-बेटे के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.