ETV Bharat / state

मोबाइल गेम को लेकर भिड़ गए दो युवक, खूब चले चाकू, दोनों घायल, एक हालत गंभीर

मोबाइल गेम कभी-कभी जान के दुश्मन बन जाते हैं. ऐसा ही हुआ शहडोल जिले के एक गांव में. मोबाइल गेम को लेकर दो युवक झगड़ पड़े और एक -दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों घायल हो गए. (Two youths clashed on mobile game)

Two youths clashed on mobile game
मोबाइल गेम को लेकर भिड़ गए दो युवक
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 7:49 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में लगता है इन दिनों चाकू चलाना आम बात हो गई है. आए दिन चाकू से हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. मोबाइल गेम को लेकर ही दो युवा आपस में भिड़ गए और दोनों एक दूसरे पर चाकू से हमला करने लग गए. दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. एक की हालत तो बहुत ज्यादा खराब है. उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है.

खमरौध गांव की घटना : शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत खमरौध गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई. जहां मोबाइल गेम को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. दोनों युवक खमरौध गांव के हैं. एक का नाम दीपक चंद्र केवट और दूसरे का नाम रमेश केवट बताया जा रहा है. दोनों के बीच मोबाइल गेम को लेकर विवाद छिड़ गया और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के ऊपर चाकू लेकर टूट पड़े. इस घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, मामले की जानकारी लगते ही केशवाही चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया

संदिग्ध हालात में कैदी की मौत, खंडवा जेल पर परिजनों का हंगामा, हत्या की आशंका जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की

दोनों के खिलाफ केस दर्ज : दीप चंद की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है तो वहीं रमेश का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. दोनों युवक जहां अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं दोनों की ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. केशवाही चौकी की पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है. शिकायत पर से केशवाही पुलिस ने दीप चंद्र के खिलाफ धारा 294,323,324,506 के तहत मामला कायम कर लिया है तो वहीं दीपचंद्र केवट की शिकायत पर रमेश के खिलाफ 326,294,506 के तहत मामला कायम कर विवेचना में ले लिया है. (Two youths clashed on mobile game)

शहडोल। शहडोल जिले में लगता है इन दिनों चाकू चलाना आम बात हो गई है. आए दिन चाकू से हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. मोबाइल गेम को लेकर ही दो युवा आपस में भिड़ गए और दोनों एक दूसरे पर चाकू से हमला करने लग गए. दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. एक की हालत तो बहुत ज्यादा खराब है. उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है.

खमरौध गांव की घटना : शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत खमरौध गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई. जहां मोबाइल गेम को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. दोनों युवक खमरौध गांव के हैं. एक का नाम दीपक चंद्र केवट और दूसरे का नाम रमेश केवट बताया जा रहा है. दोनों के बीच मोबाइल गेम को लेकर विवाद छिड़ गया और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के ऊपर चाकू लेकर टूट पड़े. इस घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, मामले की जानकारी लगते ही केशवाही चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया

संदिग्ध हालात में कैदी की मौत, खंडवा जेल पर परिजनों का हंगामा, हत्या की आशंका जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की

दोनों के खिलाफ केस दर्ज : दीप चंद की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है तो वहीं रमेश का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. दोनों युवक जहां अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं दोनों की ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. केशवाही चौकी की पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है. शिकायत पर से केशवाही पुलिस ने दीप चंद्र के खिलाफ धारा 294,323,324,506 के तहत मामला कायम कर लिया है तो वहीं दीपचंद्र केवट की शिकायत पर रमेश के खिलाफ 326,294,506 के तहत मामला कायम कर विवेचना में ले लिया है. (Two youths clashed on mobile game)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.