शहडोल। अवैध कबाड़ पर शहडोल पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अब कोतवाली थाने में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक और अवैध कबाड़ से लदे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें बिना दस्तावेज वाले अवैध कबाड़ लदे हुए थे. पिछले कुछ समय से शहडोल जिले की पुलिस, अवैध कबाड़ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. यूं कहें कि एक्शन मूवमेंट पर है, और हर दूसरे तीसरे दिन पुलिस कार्रवाई कर रही है.
शहडोल जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. साथ ही अभय कुमार पांडे पिता गंगाराम पांडे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ट्रक में लगभग 7 टन सामान था जो कबाड़ का सामान था. और आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था. कबाड़ से लदे ट्रक को अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया, इस पर कबाड़ का सामान जब्त किया गया है.
गौरतलब है कि शहडोल जिले में पिछले कुछ समय से अवैध कबाड़ के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन मूमेंट पर नजर आ रही है. बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसके बारे में जब शहडोल एडिशनल एसपी से पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि जहां भी इस प्रकार की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. और लगातार कार्रवाई की जा रही है.