ETV Bharat / state

Shahdol MP Election Result : BJP का गढ़ है आदिवासी जिला शहडोल, यहां लगा जोर का झटका - BJP को शहडोल में लगा जोर का झटका

शहडोल आदिवासी बाहुल्य जिला है. यह आदिवासी जिला पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बना हुआ है. वर्तमान में शहडोल जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं और तीनों में बीजेपी विधायक हैं. शहडोल लोकसभा सीट में भी बीजेपी का कब्जा है, लेकिन नगरीय निकाय के चुनाव में जो रिजल्ट आए हैं, उसमें बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. (Tribal district Shahdol is stronghold of BJP) (Shahdol give shock to BJP)

Tribal district Shahdol is stronghold of BJP
BJP को शहडोल में लगा जोर का झटका
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 7:26 PM IST

शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव में शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड हैं. जहां पर 13 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं 9 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी जीते जबकि 6 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी दमदारी के साथ जीतकर आए. जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का भी पलड़ा भारी है, ठीक वैसा ही देखने को मिला कई निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं. वहीं बीजेपी को यहां से करारा झटका लगा है. अब यहां पर नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय काफी अहम हो चुके हैं.
बकहो नगर परिषद : बकहो नगर परिषद में पहली बार नगरीय निकाय के चुनाव हुए जहां पर 15 वार्ड थे, जिसमें से 9 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे तो वही 1 वार्ड में कांग्रेस पार्षद जीतने में कामयाब रहा, जबकि 5 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं. बकहो नगर परिषद में भाजपा का प्रदर्शन ठीक रहा.

Tribal district Shahdol is stronghold of BJP
BJP को शहडोल में लगा जोर का झटका
खांड़ नगर परिषद : खांड नगर परिषद की बात करें तो यहां पर शुरुआत से ही चुनाव काफी रोमांचक था यहां मतदान से पहले ही क्षेत्र के कुछ युवा लगातार बीजेपी का विरोध कर रहे थे. यहां तक कि बीजेपी के विरोध में पोस्टर भी लगाए क्योंकि उनके क्षेत्र में विकास नहीं हुआ था. उनका साफ कहना था कि वह इस बार निर्दलीयों को वोट देंगे, ठीक वैसा रिजल्ट आने के बाद भी दिख रहा है. खांड नगर परिषद में भाजपा महज़ 3 सीटें ही जीत पाई. कांग्रेस 5 सीट जीतने में कामयाब रही, जबकि निर्दलीय 6 सीट जीतने में कामयाब रहे तो वहीं बीएसपी को 1 सीट मिली. Shahdol Dhanpuri MP Result : शहडोल की धनपुरी नगरपालिका पर Congress की जीत, BJP के काम नहीं आई CM शिवराज की सभा

ब्यौहारी नगर परिषद : ब्यौहारी नगर परिषद की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने 7 वार्ड में कब्जा जमाया है. 2 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 6 वार्ड में निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो हर जगह निर्दलीयों की तादाद ज्यादा है तो वहीं कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है. दूसरी ओर बीजेपी का ग्राफ घटा है. (Tribal district Shahdol is stronghold of BJP) (Shahdol give shock to BJP)

शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव में शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड हैं. जहां पर 13 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं 9 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी जीते जबकि 6 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी दमदारी के साथ जीतकर आए. जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का भी पलड़ा भारी है, ठीक वैसा ही देखने को मिला कई निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं. वहीं बीजेपी को यहां से करारा झटका लगा है. अब यहां पर नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय काफी अहम हो चुके हैं.
बकहो नगर परिषद : बकहो नगर परिषद में पहली बार नगरीय निकाय के चुनाव हुए जहां पर 15 वार्ड थे, जिसमें से 9 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे तो वही 1 वार्ड में कांग्रेस पार्षद जीतने में कामयाब रहा, जबकि 5 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं. बकहो नगर परिषद में भाजपा का प्रदर्शन ठीक रहा.

Tribal district Shahdol is stronghold of BJP
BJP को शहडोल में लगा जोर का झटका
खांड़ नगर परिषद : खांड नगर परिषद की बात करें तो यहां पर शुरुआत से ही चुनाव काफी रोमांचक था यहां मतदान से पहले ही क्षेत्र के कुछ युवा लगातार बीजेपी का विरोध कर रहे थे. यहां तक कि बीजेपी के विरोध में पोस्टर भी लगाए क्योंकि उनके क्षेत्र में विकास नहीं हुआ था. उनका साफ कहना था कि वह इस बार निर्दलीयों को वोट देंगे, ठीक वैसा रिजल्ट आने के बाद भी दिख रहा है. खांड नगर परिषद में भाजपा महज़ 3 सीटें ही जीत पाई. कांग्रेस 5 सीट जीतने में कामयाब रही, जबकि निर्दलीय 6 सीट जीतने में कामयाब रहे तो वहीं बीएसपी को 1 सीट मिली. Shahdol Dhanpuri MP Result : शहडोल की धनपुरी नगरपालिका पर Congress की जीत, BJP के काम नहीं आई CM शिवराज की सभा

ब्यौहारी नगर परिषद : ब्यौहारी नगर परिषद की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने 7 वार्ड में कब्जा जमाया है. 2 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 6 वार्ड में निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो हर जगह निर्दलीयों की तादाद ज्यादा है तो वहीं कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है. दूसरी ओर बीजेपी का ग्राफ घटा है. (Tribal district Shahdol is stronghold of BJP) (Shahdol give shock to BJP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.