शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव में शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड हैं. जहां पर 13 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं 9 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी जीते जबकि 6 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी दमदारी के साथ जीतकर आए. जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का भी पलड़ा भारी है, ठीक वैसा ही देखने को मिला कई निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं. वहीं बीजेपी को यहां से करारा झटका लगा है. अब यहां पर नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय काफी अहम हो चुके हैं.
बकहो नगर परिषद : बकहो नगर परिषद में पहली बार नगरीय निकाय के चुनाव हुए जहां पर 15 वार्ड थे, जिसमें से 9 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे तो वही 1 वार्ड में कांग्रेस पार्षद जीतने में कामयाब रहा, जबकि 5 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं. बकहो नगर परिषद में भाजपा का प्रदर्शन ठीक रहा.
ब्यौहारी नगर परिषद : ब्यौहारी नगर परिषद की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने 7 वार्ड में कब्जा जमाया है. 2 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 6 वार्ड में निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो हर जगह निर्दलीयों की तादाद ज्यादा है तो वहीं कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है. दूसरी ओर बीजेपी का ग्राफ घटा है. (Tribal district Shahdol is stronghold of BJP) (Shahdol give shock to BJP)