शहडोल। क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने एनएच 43 पर हर्री गांव स्थित टाटा मोटर्स के कमर्शियल शो-रूम को सीज कर दिया है और शो-रूम के मेन गेट पर भी ताला जड़ दिया है क्योंकि बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के यह शोरुम संचालित किया जा रहा था, जिसके चलते विभाग ने ये कार्रवाई की है.
टाटा मोटर्स पर हुई कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया, अनिमेष गणपाल परिवहन अधिकारी उमरिया और एलआर सोनवानी परिवहन अधिकारी अनूपपुर के अलावा विभागीय टीम मौजूद रही. टाटा मोटर्स का ये कमर्शियल ऑटो मोबाइल साल 2014 से चल रहा है, लेकिन परिवहन विभाग से बिना ट्रेड सर्टिफिकेट लिए व्यवसाय किया जा रहा था.
बता दें कि तीन महीने पहले मामला संज्ञान में आने के बाद टाटा मोटर्स कामर्शियल ऑटोमोबाइल को नोटिस भी भेजा गया था, इसके बाद भी ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं लेने पर शो रूम को सीज कर दिया गया.