शहडोल। फरवरी महीने में माघ और फाल्गुन की संक्रांति होने के कारण बहुत ही पुण्य ये महीना माना गया है. फरवरी का महीना शुरू हुआ है,आप भी जानना ताहते होंगे कि यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा, कैसे गुजरेगा. शहडोल के पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है कि किस राशि के जातक के लिए फरवरी का महीना कैसा होगा, किसके लिए समय शुभ होगा और किसे सावधान रहना होगा. साथ ही किस तरह के उपाय अपनाकर समस्या का समाधान हो सकता है.
मेष राशि
मेष राशि के जो जातक हैं, उनके लिए ये बहुत ही सुखमय समय रहेगा, मकान बनवाना हो या बच्चों का शादी-ब्याह करनी हो या अलग से कोई निर्माण करना हो जैसे कोई उद्योग लगवाना है, फैक्ट्री लगवाना है, अगर कोई व्यवसाय करना है उनके लिए यह समय खुला रहेगा. ऐसे जातक जिनकी मेष राशि है, वो धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे. इस महीने मेष राशि वालों को कोई आधि-व्याधि रोग नहीं होगा, क्योंकि गुरु की दृष्टि पड़ने के कारण मेष राशि वाले जातक सभी सुरक्षित रहेंगे.
वृष राशि
वृष राशि के जितने भी जातक हैं, इनके लिए भी समय उत्तम रहेगा, माघ के महीने में ऐसे जातक थोड़ी-सी सावधानी यह रखेंगे कि माघ के महीने में यानी फरवरी के महीने में तिल का तेल लगाएं, तिल के तेल का दान करें या तिल का तेल पीपल में थोड़ा-सा डालें तो उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. उनका परिवार पूरा खुशहाल रहेगा. कोई आधि-व्याधि रोग नहीं होगा और सर्वोत्तम समय रहेगा.
ऋतु राज और बसंत पंचमी का ये है नाता, ऐसे मिलेगा सरस्वती माता का आशीर्वाद
वृश्चिक राशि
इस राशि का स्वामी मंगल होता है. मंगल इसमें वर्तमान में राजा भी है, मंत्री भी है. यानी वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम समय रहेगा. शनि की साढ़ेसाती भी उतर चुकी है, इनके ऊपर ढैय्या भी नहीं है. ऐसे जातकों को इस महीने में एक या 2 दिन किसी जलाशय बहते हुए पानी में जाकर स्नान करें तो अगर किसी भी प्रकार की छोटी- मोटी बीमारियां हैं तो यह खत्म हो जाएगी. घर में खुशहाली होगी और ऐसे जातक एक-दो दिन तिल का लड्डू बनवा कर अवश्य खाएं, जिससे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि में शनि की साढ़ेसाती उतरने वाली हैं, और जैसे ही उतरने का समय होता है थोड़ा शनि कष्ट देता है यानी एक झटका देता हुआ निकलेगा. ऐसे जातक थोड़ी सावधानी रखें, यात्रा के समय ध्यान रखें, घर में किसी तरह का क्रोध-गुस्सा ना करें. किसी से तू-तू, मैं-मैं नहीं होनी चाहिए अन्यथा झगड़े होने की संभावना बढ़ जाएगी. यह सावधानी रखें साथ ही हनुमान जी की सेवा करें. हनुमान जी का दर्शन करें या लाल फूल चढ़ाने से जातक सुरक्षित रहेंगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए थोड़ा खतरा बना हुआ है क्योंकि मकर राशि में शनि की साढ़ेसाती है. शनि की साढ़ेसाती में इस माघ महीने में या फरवरी महीने में पीपल के पास जाकर जल चढ़ाएं. वहां पर दीपक जलाएं, तेल चढ़ाएं या व्रत करें. ऐसे जातकों को थोड़ा सावधानी रखनी है यदि सावधानी रखेंगे तो इन के बीमार होने की संभावना कम रहती है. मकर राशि के जातकों को दुकानों में घाटा सहन करना पड़ सकता है, ऐसे जातक तिल का तेल पीपल के पेड़ पर अवश्य डालें.
कुम्भ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह माह सामान्य रहेगा, क्योंकि इसमें अभी शनि की दृष्टि पड़ रही है. साढ़ेसाती अभी चालू नहीं हुई है, शनि की दृष्टि पड़ने से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे जातक भी हनुमान जी की सेवा करें, तिल का तेल चढ़ाएं या सिंदूर दान करें या किसी गरीब को चावल-तेल मिलाकर दान करें. ऐसे जातक भी उपाय अपनाकर सुरक्षित रहेंगे.
मीन राशि
मीन राशि वर्तमान में पूर्ण रूप से सुरक्षित है, मीन राशि वाले जितने भी जातक है उनका सुखप्रद समय आएगा. किसी तरह की कोई घटना-दुर्घटना नहीं होगी, ऐसे जातक यदि पीला फूल किसी देवता के ऊपर चढ़ाएं या गुरुवार के दिन चने की दाल थोड़ा-थोड़ा ग्रहण करें तो लाभ होगा. अगर किसी गरीब को दे तो उनका और भला होगा और घर में सुखद वातावरण रहेगा.
(Masik Rashifal February 2022) ( monthly horoscope)