ETV Bharat / state

इंसान और बाघ के बीच दोस्ती का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा - दोस्ती

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इंसान और बाघ के बीच दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. योगेंद्र और बाघों के बीच इस दोस्ती को देखकर कोई भी हैरान रह जाए. लेकिन सच्चाई ये है कि योगेंद्र इन बाघ के शावकों के लिए मां तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं है.

इंसान और बाघ के बीच दोस्ती
author img

By

Published : May 2, 2019, 9:18 PM IST

शहडोल| बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इंसान और बाघ के बीच दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर आप भी सोचेंगे की कोई बाघ किसी इंसान से प्यार भी कर सकता है. ये वायरल वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बमेरा डैम के पास बने वॉच टावर में ड्यूटी कर रहे वनकर्मी योगेंद्र सिंह का है जो बाघों के शावकों के साथ खेल रहा है.

इंसान और बाघ के बीच दोस्ती

योगेंद्र और बाघों के बीच इस दोस्ती को देखकर कोई भी हैरान रह जाए. लेकिन सच्चाई ये है कि योगेंद्र इन बाघ के शावकों के लिए मां तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं है. इन शावकों और योगेंद्र के बीच प्यार की शुरुआत करीब डेढ़ साल पहले हुई जब बमेरा वाली बाघिन अपने एक दिन के शावकों को छोड़कर चली गई. जब इस बात की जानकारी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को लगी तो शावकों को जंगल से लाकर बाघ शावकों के लिए बनाए गए विशेष कक्ष में रखा और फिर कुछ दिन के बाद दोनों शावकों को बमेरा डैम के पास वॉच टावर में तार की फेंसिंग लगाकर शिफ्ट कर दिया. वॉच टावर में योगेंद्र अपनी ड्यूटी भी करते और इन नन्हे शावकों की देखभाल भी करते. योगेंद्र ने इन बाघ शावकों को बिल्कुल मां की तरह पाला है.

वहीं दूसरी ओर बमेरा डैम के पास बना वाच टावर का क्षेत्र भी इन बड़े हो चुके बाघों के लिए कम पड़ने लगा, जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में दोनों शावकों को मगधी रेंज पर बने बहेरहा इनक्लोजर जिसे खासतौर पर बिना मां के बाघ शावकों की देखभाल के लिए बनाया गया है वहां शिफ्ट कर दिया. इस वायरल वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कार्यालय क्षेत्र संचालक उमरिया की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि हाल ही में बाघ शावक का एक वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा में हो रहा खिलवाड़ नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 5 से 6 महीने पुराना है. वीडियो में दिखाये गये बाघ शावक को उसके मां के छोड़ने पर पहले दिन से ही पाला गया था और उसका हैंडलर वीडियो में दिखाया गया कर्मचारी है.

शहडोल| बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इंसान और बाघ के बीच दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर आप भी सोचेंगे की कोई बाघ किसी इंसान से प्यार भी कर सकता है. ये वायरल वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बमेरा डैम के पास बने वॉच टावर में ड्यूटी कर रहे वनकर्मी योगेंद्र सिंह का है जो बाघों के शावकों के साथ खेल रहा है.

इंसान और बाघ के बीच दोस्ती

योगेंद्र और बाघों के बीच इस दोस्ती को देखकर कोई भी हैरान रह जाए. लेकिन सच्चाई ये है कि योगेंद्र इन बाघ के शावकों के लिए मां तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं है. इन शावकों और योगेंद्र के बीच प्यार की शुरुआत करीब डेढ़ साल पहले हुई जब बमेरा वाली बाघिन अपने एक दिन के शावकों को छोड़कर चली गई. जब इस बात की जानकारी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को लगी तो शावकों को जंगल से लाकर बाघ शावकों के लिए बनाए गए विशेष कक्ष में रखा और फिर कुछ दिन के बाद दोनों शावकों को बमेरा डैम के पास वॉच टावर में तार की फेंसिंग लगाकर शिफ्ट कर दिया. वॉच टावर में योगेंद्र अपनी ड्यूटी भी करते और इन नन्हे शावकों की देखभाल भी करते. योगेंद्र ने इन बाघ शावकों को बिल्कुल मां की तरह पाला है.

वहीं दूसरी ओर बमेरा डैम के पास बना वाच टावर का क्षेत्र भी इन बड़े हो चुके बाघों के लिए कम पड़ने लगा, जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में दोनों शावकों को मगधी रेंज पर बने बहेरहा इनक्लोजर जिसे खासतौर पर बिना मां के बाघ शावकों की देखभाल के लिए बनाया गया है वहां शिफ्ट कर दिया. इस वायरल वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कार्यालय क्षेत्र संचालक उमरिया की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि हाल ही में बाघ शावक का एक वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा में हो रहा खिलवाड़ नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 5 से 6 महीने पुराना है. वीडियो में दिखाये गये बाघ शावक को उसके मां के छोड़ने पर पहले दिन से ही पाला गया था और उसका हैंडलर वीडियो में दिखाया गया कर्मचारी है.

Intro:नोट- इस खबर को वीडियो 0205 Shahdol Bagh love man इस स्लग से एफटीपी कर दिया गया है।


खूंखार बाघ और इन्सान के बीच ऐसा प्यार देखा है क्या, नहीं देखा तो ये वीडियो देखिये

शहडोल- ऐसा मन में सोचने से ही डर लगता है की बाघ के साथ भला कोई ऐसे खेल भी सकता है, जिसकी दहाड़ मात्र से दिल दहल उठे, रूह कांप जाए ऐसे खूंखार के साथ इस तरह से कोई खेल भी सकता है, कोई बाघ किसी इंसान से प्यार भी कर सकता है। लेकिन आज इस वीडियो को देखकर और इनकी कहानी जानकर आप भी मान जाएंगे कि ऐसा पॉसिबल है। प्यार में बहुत बड़ी ताकत होती है। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में इंसान और बाघ के बीच इस दोस्ती का वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे।


Body:जानिये इस वीडियो की सच्चाई

दरअसल ये वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में बमेरा डैम के पास ही बने वॉचटावर में ड्यूटी कर रहे वनकर्मी योगेंद्र सिंह का है। जो इन बाघों के साथ खेल रहा है। योगेंद्र और बाघों के बीच इस दोस्ती को देखकर कोई भी हैरान रह जाए। लेकिन सच्चाई तो ये है कि योगेंद्र इन बाघ के शावकों के लिए मां तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं हैं।

इन बाघों और योगेंद्र के बीच प्यार के बॉन्डिंग की शुरुआत आज से करीब डेढ़ साल पहले हुई जब बमेरा वाली बाघिन अपने एक दिन के शावकों को छोड़कर बाघ के संपर्क में चली गई। जब इस बात की जानकारी टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों को लगी तो बाघ शावकों को जंगल से लाकर पहले तो ताला रेंज स्थित एफडी सुईट में बाघ शावकों के लिए बनाए गए विशेष कक्ष में रखा। और फिर कुछ दिन के बाद दोनों शावकों को बमेरा डैम के समीप स्थित वाच टावर में तार की फेसिंग लगाकर शिफ्ट कर दिया।

इसके बाद वहीं वाच टावर में योगेंद्र अपनी ड्यूटी भी करते और इन नन्हे शावकों की देखभाल भी करते। योगेंद्र ने इन बाघ शावकों की बिल्कुल मां की तरह इनकी सुरक्षा की और इन शावकों को मां की कमी नहीं खलने दी।

दरअसल इस वीडियो का एक हिस्सा सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ है।

वहीं दूसरी ओर बमेरा डैम के पास बना वाच टावर का क्षेत्र भी इन बड़े हो चुके बाघों के लिए कम पड़ने लगा है, जिसके बाद टाइगर रिज़र्व प्रबंधन ने पिछले अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में दोनों बाघों को मगधी रेंज पर बने बहेरहा इनक्लोजर जिसे खासतौर पर बिना मां के बाघ शावकों की देखभाल के लिए बनाया गया है वहां शिफ्ट कर दिया गया है। और इन बाघों को मानव संपर्क से कम रखा गया है।


Conclusion:वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व कार्यालय से जारी हुआ प्रेस नोट

इस वायरल वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व कार्यालय क्षेत्र संचालक उमरिया मध्यप्रदेश की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि हाल ही में बाघ शावक का एक वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में बाघों की सुरक्षा में हो रहा खिलवाड़ नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 5 से 6 माह पुराना है। वीडियो में दिखाये गये बाघ शावक को उसके मां के छोड़ने पर पहले दिन से ही पाला गया था और उसका हैंडलर वीडियो में दिखाया गया कर्मचारी है। प्रेस रिलीज में आगे लिखा है कि चूंकि बाघ पहले दिन से ही उसके द्वारा पाला गया है इसलिए बाघ ने उसकी आत्मीयता प्राप्त कर ली है। वर्तमान में बाघ को बड़े एनक्लोजर में रखा गया है जहां रैवाईल्डिंग की प्रक्रिया जारी है। एवं मानव संपर्क को यथा संभव कम रखा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.