शहडोल। एक ओर जहां मध्यप्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर बांधवगढ़ नेशनल पार्क से अच्छी खबर आई है. यहां बाघ और तेंदुआ का कुनबा बढ़ा है. शहडोल संभाग के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में पेट्रोलिंग के दौरान 6 बाघ शावक और तीन तेंदुआ शावक अठखेलियां करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.
टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार शावकों का अभी हाल ही में जन्म हुआ है. तीन बाघ शावक पतौर परिक्षेत्र में बाघिन के साथ देखे गए हैं, जबकि तीन मानपुरी परिक्षेत्र में दिखे हैं. वहीं तेंदुआ शावक पनपथा कोर में अपना डेरा जमाये हुए हैं. प्रबंधन के मुताबिक कैमरे में कैद हुए बाघ और तेंदुआ शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.
लॉकडाउन की वजह से पार्क में पर्यटकों का दखल नहीं होने के कारण बाघ और तेंदुआ की टेरिटरी बढ़ी है. पहली बार ऐसा हुआ है कि तेंदुआ शावकों को कैमरे में ट्रैप किया गया है. जानकारी के मुताबिक बाघ शावकों की उम्र 3 से 5 माह बताई जा रही है. वहीं तेंदुए के 3 शावक एक हफ्ते के बताए जा रहे हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर बीसेंट रहीम ने बताया कि बाघ और तेंदुआ शावक स्वस्थ हैं. वन अमला उनकी निगरानी कर रहा है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.