ETV Bharat / state

Lightning In Shahdol: शहडोल के हाट बाजार में बिजली गिरने से 2 दुकानदारों समेत 3 की मौत, एमपी में तेज बारिश से लोगों में दहशत - Lightning In Shahdol

Thunderclap in Shahdol: शहडोल में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, फिलहाल इस घटना के बाद से लोग काफी डर गए हैं.

Lightning In Shahdol
शहडोल में बिजली गिरने से 3 की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 11:02 PM IST

शहडोल में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

शहडोल। जिले में पिछले कुछ दिन से एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है और झमाझम बरसात का दौर जारी हो गया है. आज शुक्रवार को शाम को बारिश तो हुई, लेकिन चमक-गरज के साथ बरसात हुई, जिसमें एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत भी हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक हाट बाजार में दुकान लगाए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

बिजली गिरने से तीन की मौत: घटना शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत बकहो गांव की है, जहां बकहो में हर शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी हाट बाजार लगा हुआ था, जहां काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे. तभी शाम अचानक को मौसम ने करवट बदली और चमक गरज के साथ बारिश का दौर चालू हो गया. इस दौरान बारिश में भीगने से से बचने के लिए लोग यहां-वहां भागे, तभी 2 दुकानदार और बाजार से खरीददारी करने आया एक युवक पास में लगे पेड़ की छांव में जाकर खड़े हो गए, तभी पेड़ पर बिजली गिर गई, इससे तीनों की मौत हो गई.

Also Read:

घटना के बाद लोगों में डर: मृतकों में सुनील कुशवाहा, कुंजीलाल जायसवाल और कोदू नवानी शामिल हैं. फिलहाल बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद अब लोग दहशत में है और काफी डरे सहमें हैं. मामले पर बुढार तहसीलदार भावना डहेरिया ने बताया है कि "बकहो में जो मार्केट लगता है, उसमें आज बारिश के साथ बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है."

शहडोल में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

शहडोल। जिले में पिछले कुछ दिन से एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है और झमाझम बरसात का दौर जारी हो गया है. आज शुक्रवार को शाम को बारिश तो हुई, लेकिन चमक-गरज के साथ बरसात हुई, जिसमें एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत भी हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक हाट बाजार में दुकान लगाए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

बिजली गिरने से तीन की मौत: घटना शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत बकहो गांव की है, जहां बकहो में हर शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी हाट बाजार लगा हुआ था, जहां काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे. तभी शाम अचानक को मौसम ने करवट बदली और चमक गरज के साथ बारिश का दौर चालू हो गया. इस दौरान बारिश में भीगने से से बचने के लिए लोग यहां-वहां भागे, तभी 2 दुकानदार और बाजार से खरीददारी करने आया एक युवक पास में लगे पेड़ की छांव में जाकर खड़े हो गए, तभी पेड़ पर बिजली गिर गई, इससे तीनों की मौत हो गई.

Also Read:

घटना के बाद लोगों में डर: मृतकों में सुनील कुशवाहा, कुंजीलाल जायसवाल और कोदू नवानी शामिल हैं. फिलहाल बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद अब लोग दहशत में है और काफी डरे सहमें हैं. मामले पर बुढार तहसीलदार भावना डहेरिया ने बताया है कि "बकहो में जो मार्केट लगता है, उसमें आज बारिश के साथ बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है."

Last Updated : Sep 8, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.