शहडोल। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जब से जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीजों की दस्तक बढ़ी है, तब से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, एक बार फिर जिले में तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं और ये तीनों मरीज जिला मुख्यालय के पास रहने वाले हैं, जो बाहर से लौटे थे, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. देर रात आई रिपोर्ट में इन तीनों मरीजों की पुष्टि हुई है.
इनमें से एक मरीज शहर के मध्य में मिला है, जो पंचायती मंदिर पुराना गांधी चौक के पास मिला है, ये युवक 29 साल का है, इसके अलावा शहर के ईएलसी कैम्पस में 23 साल का युवक संक्रमित मिला है तो वहीं पटेल नगर में रहने वाली 11 साल की मासूम भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
बाहर से आए थे तीनों
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीनों मरीज औरंगाबाद, हैदराबाद और गुड़गांव से वापस आए थे, जिसके बाद इनका सैम्पल लिया गया था और ये सभी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है, जिसमें से 29 अभी एक्टिव हैं, जबकि 22 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. सभी कोरोना संक्रमितों का शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.
इसके अलावा जिन इलाकों में अभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है और सारी व्यवस्थाएं वहां कर दी गई हैं. प्रशासन की ओर से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है. अभी शहडोल जिले में जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं, अधिकतर बाहर से आये हुए ही हैं.