शहडोल। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. देर रात आई रिपोर्ट में तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. तीनों मरीज मुंबई से शहडोल लौटे हैं, जो जिले के ग्राम ककरहाई टोला के निवासी हैं.
सीएमएचओ डॉक्टर ओपी चौधरी ने बताया कि, ये तीनों मजदूर मुंबई से आए थे और उमरिया जिले में 24 मई को लौटे कोरोना मरीज के संपर्क में थे, जिसका पता लगते ही उन्हें मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. शहडोल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तीन से बढ़कर अब 9 हो गई है. तीन लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या छह रह गई है. गौरतलब है की, शहडोल जिले में अब तक जितने भी कोरोना के केस मिले हैं, वे सभी कहीं न कहीं, बाहर से अपने घर वापस लौटे हैं. 9 कोरोना मरीजों में 8 मजदूर हैं.