शहडोल। जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल लिया है. अभी हाल ही में बादल छंटे थे, जो आज फिर से आसमान में छा गए हैं. दोपहर के वक्त हल्की बूंदा-बांदी भी हुई और रात को दोबारा बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
बदलते मौसम की वजह से ठंड बढ़ गई है, जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम इस तरह से बदल रहा है कि कुछ दिन बादल या बारिश वाला मौसम रहता है तो ठंड बढ़ जाती है. इसके बाद कुछ दिन कड़ी धूप निकलती है और हल्की गर्मी का एहसास होने लगता है.
जिले के मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी का कहना है कि मौसम विभाग से जो रिपोर्ट उनके पास भेजी गई है, उसके मुताबिक आज रात और कल हल्की बारिश हो सकती है. फिर आने वाले 2 से 3 दिन में मौसम साफ हो जाएगा.