शहडोल। रेत माफिया अवैध रेत परिवहन के साथ-साथ अब हमलावर भी हो गए हैं, इनके खिलाफ कार्रवाई करने पर रेत माफिया के गुंडों ने जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी और उनकी टीम को घेर लिया और गाली-गलौच कर जब्त डंपर भी छुड़ा ले गए.
जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी ने कहा कि वो पंचायतों के दौरे पर थे, इस दौरान ग्राम पंचायत हर्रा टोला चले गए थे. जहां पंचायत का निरीक्षण कर ही रहे थे, तभी वहां से कई रेत की गाडियां निकली, जिनमें से 20 से 25 गाड़ियों को रोक दिया गया. जो बिना रॉयल्टी की थीं. तभी एक गाड़ी में 10 से 15 लोग आकर उनकी टीम और उन्हें घेरकर गाली-गलौच करने लगे और गाड़ियां छुड़ाकर ले गए. जिला पंचायत अध्यक्ष ने उस रेत खदान को बंद करने की मांग की है.