शहडोल। सूर्य ग्रहण कई लोगों के लिए कई परेशानियां लेकर आता है. इस दौरान अलग-अलग राशि के जातकों को सावधान रहने की सलाह भी दी जाती है. इस बार भी सूर्य ग्रहण का असर अलग-अलग राशियों पर अलग तरीके से पड़ रहा है. तो वही गर्भवती महिलाओं और 6 साल से कम उम्र के छोटे बच्चों को को सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर निकलना वर्जित है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे की अगर कोई भी गर्भवती महिला घर से बाहर निकल ही जाती है तो धोखे से महिला के किसी अंग पर पड़ने वाली सूर्य की किरण से बचने के उपाय क्या होंगे.? इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से विशेष उपाय. (Surya Grahan 2022) (Surya Grahan 2022 LIVE) (LIVE Solar Eclipse) (Solar Eclipse time in india)
गर्भवती महिलाएं और बच्चे रहें सावधान: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं और बच्चों को विशेष तौर पर सावधान रहना पड़ेगा. गर्भवती महिलाएं सूर्यग्रहण के दौरान किसी भी कीमत पर बाहर ना निकले. सूर्य की किरणें उन के किसी भी अंग पर ना पड़े. जिससे वह और उनका बच्चा सुरक्षित रहेगा. कोई भी दुष्प्रभाव इस सूर्य ग्रहण का उन पर नहीं पड़ेगा.वहीं 6 वर्ष से जो कम उम्र के बच्चों को सावधानी रखना है. जिससे कि सूर्य की किरणें उनके ऊपर ना पड़े. क्योंकि उनका दिल कमजोर होता है और आंखों पर सूर्यग्रहण की रोशनी पड़ने से आंखों पर अंतर पड़ता है.
बाहर निकलना जरूरी है तो करें ये उपाय: सूर्य ग्रहण के दौरान वैसे तो किसी भी कीमत पर कोशिश करना है कि गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे बाहर ना निकलें, सूर्य की रोशनी उन के किसी भी अंग पर ना पड़े, लेकिन इस दौरान कभी कभी बहुत जरूरी हो जाता है कि बाहर निकलना ही पड़ता है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, गाय का गोबर लेकर पानी के साथ एक छोटे कटोरी में घोल बना लें और उसे पेट पर लगा ले. इसके बाद बाहर निकले तो उसका असर कम होगा. वहीं छोटे बच्चों को अगर बाहर निकलना है तो उनकी आंखों पर एक पतली पट्टी बांध दें. इससे सूर्य की रोशनी उनकी आंखों पर नहीं पड़ेगी.
धोखे से बाहर निकल गए तो करें ये उपाय: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि, वैसे तो हर सम्भव कोशिश करें कि गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर ना निकलना पड़े. अगर सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं धोखे से बाहर निकल भी जाती हैं या सूर्य की किरणें उनके किसी अंग पर धोखे से पड़ जाती है तो सूर्य ग्रहण के बाद पंचगव्य से स्नान करें.
इन्हें रहती है छूट: सूर्य ग्रहण के दौरान शास्त्रों में लिखा गया है कि, बाल वृद्ध और रोगी के लिए तो छूट है. जो असमर्थ हैं, भोजन भी कर सकते हैं.
सूर्य ग्रहण कब से कब तक: सूर्य ग्रहण दोपहर 3:32 से शाम को 5:42 तक है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि, इस दौरान दोपहर 2:00 से लेकर 5:45 तक ना जल ग्रहण करें ना भोजन करें और ना ही किसी पदार्थ का सेवन करें. इनसे बचे और जब सूर्य ग्रहण खत्म हो जाए तो शाम को 6:00 बजे के बाद घर के घड़े का पानी बदले स्नान करें. स्वच्छ कपड़े पहने पूजा पाठ करें दान करें और पहले गौ माता के लिए भोजन निकालें, फिर भोजन प्रसाद लें.
(Surya Grahan 2022) (Surya Grahan 2022 LIVE) (LIVE Solar Eclipse) (Solar Eclipse time in india) (india sutak kal effect) (Surya Grahan effect on Pregnant women)