Surya Rashi Parivartan 2023। एक बार फिर से सूर्य अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. 17 अगस्त को सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेगा. जिससे कई राशियों को प्रभावित करेगा. जिनमें से कुछ राशियों के लिए जहां लाभदायक साबित होगा, तो वहीं 6 राशियों के लिए नुकसानदायक भी साबित होगा. आखिर ये कौन सी 6 राशियां हैं और किस तरह से इन्हें सावधानी बरतनी चाहिए, कैसा नुकसान होने की संभावना है, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से...
सूर्य का राशि परिवर्तन: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "सूर्य वर्तमान में कर्क राशि में बैठा है और 17 अगस्त 2023 को सिंह राशि में प्रवेश करेगा. जिससे कई राशियों को प्रभावित करेगा. जिसमें मेष राशि, वृष राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इन राशि के जातकों को नुकसान होने की संभावना है."
मेष राशि: सूर्य जब सिंह राशि से मेष राशि को देखेगा तो मेष राशि के जातक थोड़ा सावधान रहें. अगर वाहन चलाते हैं या किसी को पैसा देते हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें. कोई बड़ा कार्य कर रहे हैं तो थोड़ा 1 माह तक रुक जाएं, क्योंकि शुरुआत में मेष राशि वालों को थोड़ा झटका देगा, इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे नुकसान हो.
वृष राशि: वृष राशि का स्वामी शुक्र है, सूर्य की दृष्टि जब वृष राशि पर पड़ेगी तो शुक्र और सूर्य की आपस में दुश्मनी होने के कारण वृष राशि वालों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इस दौरान इस राशि के जातक अस्वस्थ हो सकते हैं. पेट संबंधी विकार हो सकता है. बूढ़े बुजुर्ग खानपान का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ऐसे लोगों के लिए लकवा की शिकायत भी हो सकती है. व्यापारी वर्ग भी व्यवसाय में थोड़ी सावधानी रखें, जो सफेद व्यापार से जुड़े हैं, जैसे कागज, आट, शक्कर और चावल ऐसे व्यापारी सोच समझकर व्यवसाय में हाथ डालें.
कन्या राशि: कन्या राशि का स्वामी बुध है, सूर्य जब सिंह राशि से कन्या राशि में देखेगा तो इस राशि के जातकों के लिए भी उतार-चढ़ाव वाला समय रहेगा. कहीं लाभ होगा, कहीं हानि होगी.
तुला राशि: तुला राशि का स्वामी शुक्र है और शुक्र और सूर्य के बीच ना पटने के कारण तुला राशि वालों के लिए भी विशेष झटका वाला समय होगा. जिसका न्यायालय में प्रकरण चल रहा है, उनके विपक्ष में फैसला आ सकता है. विद्यार्थियों को आलस के भाव रहेंगे, व्यापारी वर्ग में थोड़ी सी उदासीनता रहेगी, किसान वर्ग के लिए भी चिंता का विषय होगा, जो खेती के कार्य से जुड़े हुए हैं, फसलों पर पानी की कमी हो सकती है, फसल पर कीट व्याधि का प्रकोप बढ़ेगा, ऐसे जातक थोड़ा सावधानी बरतें.
मकर राशि: मकर राशि की बात करें तो मकर राशि का स्वामी शनि है. सूर्य और शनि, सूर्य का पुत्र शनि होने के कारण आपस में बाप-बेटे में उतार-चढ़ाव रहता है, इनके बीच नहीं बनती है, तो मकर राशि वालों को भी इस दौरान हानि हो सकता है. ऐसे जातक वाहन या कोई भी कार्य है, सोच समझ कर करें, बल्कि हर शनिवार को पीपल में जल डाले, धूपबत्ती दीप जलाएं, दीपक जलाएं तो थोड़ी कृपा बरसायेंगे और उनका मंगलमय होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि का स्वामी शनि है. कुंभ राशि में वर्तमान में सूर्य की विशेष दृष्टि पड़ने के कारण वहां भी विशेष हानिकारक रहेगा, उलझने बढ़ेगी. आपस में वाद विवाद होगा, मुकदमेबाजी होगी और अनावश्यक खर्च होंगे, घर में तनाव बढ़ेगा, पैसा अधिक खर्च होगा, ऐसे जातक थोड़ा सावधानी रखें. जिससे हानि ज्यादा न हो पाए.