शहडोल। शहर में बुधवार को झमाझम बारिश हो रही है, शहर के कई हिस्सों में बारिश जारी है. किसानों की फसलों के लिये ये बारिश आफत बनकर आई है. जिले में बीते मंगलवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था. बुधवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, तेज आंधी के साथ बारिश हुई और जमकर ओले गिरे.
ये ओलावृष्टि जहां-जहां हुई है, वहां किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, इन दिनों क्षेत्र में गेहूं की फसल पककर तैयार है, ऐसे में ये ओला किसानों के फसलों के लिए नुकसान दायक है.