शहडोल। जिले में आज भी ऐसे कई गांव हैं जहां ग्रामीण बदहाल सड़कों पर सफर करने को मजबूर हैं. शहडोल के इन गावों में से एक जिला मुख्यालय के अंतिम छोर में बसा ब्यौहारी विकासखंड का बराबघेलहा गांव भी है. इस गांव में थोड़ी से बारिश होने पर यहां की सड़क बरसात के दिनों की याद दिला देती है. इस गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है, जिसके कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शिवराज कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझेगा MP
- स्टंटबाज सड़क! जानलेवा भी
इलाके में हल्की सी बारिश होने पर ही गांव की सड़क जानलेवा बन जाती है. लिहाजा इस सड़क पर पैदल चलने वाले लोग भी मुश्किल में आ जाते हैं. ब्यौहारी विकासखण्ड के बराबघेलहा गांव के पुरानी बस्ती पवेह एक घनी बस्ती है. यहां कई परिवार रहते हैं, लेकिन इस बस्ती को इलाके से जाड़ने वाली सड़क इतनी बदहाल है कि इससे गुजरनें में घंटों का समय लग जाता है. हालात यह हैं कि थोड़ी सी बारिश हो जाए तो इस सड़क से निकल जाना किसी स्टंट से कम नहीं होता है.
- सड़क को लेकर नाराज ग्रामीण
सड़क को लेकर नाराज ग्रामीणों का कहना है, ऐसा नहीं है कि सड़क बनाने के लिए पंचायत के पास पैसा नहीं है, पंचायत के पास पैसा है, लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है. वहीं, इस पर सरपंच का कहना है कि वो भी सड़क हालत से वाकिफ हैं और सड़क बनाना चाहते हैं, लेकिन ग्राम सचिव की वजह से पैसा नहीं निकल पा रहा है, जिसके चलते सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा.