शहडोल। 15 अगस्त और रक्षाबंधन का त्योहार एक ही दिन है. जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसलिए शहडोल पुलिस सघन तलाशी अभियान भी चला रही है.
एसपी अनिल सिंह के मुताबिक टीम लगातार होटल , लॉज और धर्मशाला में चेकिंग कर रही है. मार्केट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे आमजन को कोई परेशानी न हो और रक्षाबंधन का त्योहार भी शांतिपूर्वक मनाया जा सके. एसपी अनिल सिंह का कहना है कि शहर में हो रहे हर मूवमेंट पर उनकी नजर है. वहीं बाहर से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है.
एसपी का कहना है कि 15 अगस्त के दिन सुबह जो कार्यक्रम है, उसके लिए भी पुख्ता इंतज़ाम कर लिए गए हैं. कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को स्टेडियम में एंट्री जांच के बाद ही मिलेगी. त्योहार के चलते बाजार में भी शांति बनी रहे, इसके लिए 15 अगस्त का कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद सारे पुलिसकर्मी बाजारों में लग जाएंगे. जिससे महिलाएं, बच्चे सहित सभी बिना किसी असुविधा के शान्तिपूर्वक अपना त्योहार मना सकें.