ETV Bharat / state

निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने मंत्री सारंग को सौंपा ज्ञापन - Shahdol Medical College

शहडोल मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को ज्ञापन सौंपा, जिसमें संविदा सहित स्थाई रूप से मेडिकल कॉलेज में फिर से पदस्थ करने की गुहार लगाई गई.

memorandum-to-minister-vishwas-sarang
मंत्री सारंग को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:09 AM IST

शहडोल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शहडोल दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शहडोल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के बाहर ही स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए संविदा सहित स्थाई रूप से मेडिकल कॉलेज में फिर से पदस्थ करने की गुहार लगाई गई.

स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने सौंपा ज्ञापन

मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि कोरोना काल के दौरान मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ किया गया था. पूरी ईमानदारी के साथ लगातार काम करते रहे, लेकिन अचानक ही दिसंबर की आखिरी तारीख को हटाने का पत्र दे दिया गया, जिससे हम बेहद परेशान है. इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से संविदा और स्थाई पद प्रदान किए जाने की मांग करते है.

विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री
जानिए कौन हैं ये लोग ?यह वह लोग हैं, जिन्हें कोरोना काल के दौरान शहडोल मेडिकल कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती किया गया था, जिसमें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 98 स्टाफ नर्स और 75 वार्ड बॉय को पदस्थ किया गया था, लेकिन इन्हें दिसंबर की आखिरी तारीख को बाहर कर दिया गया. डीन ने कुछ प्रपोजल दिए हैं, विचार करेंगेइस पूरे मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि बाहर जो नर्सिंग स्टाफ ने ज्ञापन सौंपा है, उनके विषय में बात की है, क्योंकि उन्हें टेंपरेरी रूप से एनएचएम नेशनल हेल्थ मिशन के प्रोग्राम के तहत नियुक्त किया गया था. हालांकि, लेकिन डीन ने कुछ प्रपोजल दिए हैं, उस पर हम लोग विचार करेंगे.

शहडोल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शहडोल दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शहडोल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के बाहर ही स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए संविदा सहित स्थाई रूप से मेडिकल कॉलेज में फिर से पदस्थ करने की गुहार लगाई गई.

स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने सौंपा ज्ञापन

मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि कोरोना काल के दौरान मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ किया गया था. पूरी ईमानदारी के साथ लगातार काम करते रहे, लेकिन अचानक ही दिसंबर की आखिरी तारीख को हटाने का पत्र दे दिया गया, जिससे हम बेहद परेशान है. इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से संविदा और स्थाई पद प्रदान किए जाने की मांग करते है.

विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री
जानिए कौन हैं ये लोग ?यह वह लोग हैं, जिन्हें कोरोना काल के दौरान शहडोल मेडिकल कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती किया गया था, जिसमें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 98 स्टाफ नर्स और 75 वार्ड बॉय को पदस्थ किया गया था, लेकिन इन्हें दिसंबर की आखिरी तारीख को बाहर कर दिया गया. डीन ने कुछ प्रपोजल दिए हैं, विचार करेंगेइस पूरे मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि बाहर जो नर्सिंग स्टाफ ने ज्ञापन सौंपा है, उनके विषय में बात की है, क्योंकि उन्हें टेंपरेरी रूप से एनएचएम नेशनल हेल्थ मिशन के प्रोग्राम के तहत नियुक्त किया गया था. हालांकि, लेकिन डीन ने कुछ प्रपोजल दिए हैं, उस पर हम लोग विचार करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.