शहडोल। कोरोना ने जहां एक ओर पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है, तो वहीं दूसरी ओर इसका असर अब ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. इसके बढ़ते कहर के बीच इन दिनों बस हो या ट्रेन उससे सफर करने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली है. बहुत ही जरूरी काम से जाने वाले लोग ही अब ट्रेन से सफर करना पसंद कर रहे हैं. ज्यादातर लोग इस संक्रमण काल में इस सफर से परहेज भी कर रहे हैं. यात्रियों की दिन-ब-दिन होती कमी को देख रेल विभाग ने दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे में बदलाव किया है. उन्होंने इस रूट से चलने वाली कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.
ये ट्रेन अगले आदेश तक के लिए रद्द
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस अंबिकापुर जबलपुर, जबलपुर - अंबिकापुर के परिचालन को आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
ट्रेन नंबर 01265 जबलपुर-अंबिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस को 13 मई से आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 01266 अंबिकापुर जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 14 मई से आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
संकट में साथ: साथियों की मौत से लगा था झटका, फिर चलाई ये अनोखी मुहिम
शहडोल से काफी संख्या में यात्रा करते थे यात्री
बता दें कि अंबिकापुर से जबलपुर जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के बीच में काफी पसंदीदा ट्रेनों में से एक रही है. वजह है कि शहडोल से छोटी दूरियों के लिए जाने वाले लोग भी इस ट्रेन का इस्तेमाल करते थे. अंबिकापुर से जबलपुर जाने वाली ट्रेन में कटनी, उमरिया या फिर जबलपुर जाना हो, लोग इस ट्रेन को काफी पसंद करते थे. वहीं अंबिकापुर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन से सफर करते थे, लेकिन अब यात्रियों के ना मिलने की वजह से आगामी आदेश तक के लिए ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.