शहडोल। एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल साइकिल पर सवार होकर शहडोल शहर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, एसपी का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जब अचानक साइकिल पर सवार होकर किसी भी समय शहर के निरीक्षण में निकल जाते हैं और जिले में स्थिति को जानकर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश देते हैं. पिछली बार जब साइकिल पर सवार होकर एसपी निकले थे, तो लोग ही नहीं पुलिस कर्मचारी भी उन्हें पहचान नहीं पाए. आज एक बार फिर अचानक सुबह-सुबह एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल साइकिल पर सवार होकर जिला मुख्यालय के निरीक्षण पर निकल पड़े.
दरअसल लॉकडाउन 4.0 के दौरान 20 मई यानि बुधवार को कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह ने 31 मई तक के लिए नए आदेश जारी किए हैं. वैसे तो पहले से ही जिले में बहुत कुछ राहत दी गई थी और इस नए नियम में और भी कई छूट दी गई है, जिसमें दुकान खोलने के समय को भी अब बढ़ा कर सुबह 7 बजे से कर दिया गया है. नाई और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की अनुमति कड़े शर्तों के साथ मिली है, जिसके बाद सुबह-सुबह जिले के एसपी अपने अलग ही अंदाज में साइकिल पर सवार होकर भ्रमण में निकल पड़े, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हर एक प्वाइंट को किया चेक
इस दौरान एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने जिले में लगे पुलिस के हर प्वॉइंट को चेक किया और जहां जो भी कमी नजर आई उसको लेकर दिशा-निर्देश दिए. जहां भी लोग बिना मास्क या फिर शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे थे, वहां एसपी ने उन्हें रोककर समझाइश दी. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बारे में अवेयर भी किया. साथ ही आगे से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की सलाह दी.
सूचना मिलते ही कई अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे
जैसे ही यह सूचना पुलिस के अधिकारियों को मिली कि, एसपी जिले का भ्रमण कर रहे हैं, तो वह सभी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद एसपी ने उन्हें भी दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले भी एक बार एसपी साइकिल से अचानक भ्रमण करने निकल पड़े थे, जिस समय उन्हें कई लोग पहचान ही नहीं पाए थे.
अब एक बार फिर से अचानक एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल साइकिल में सवार होकर सिविल ड्रेस में ही मौके का जायजा लेने पहुंच गए. जगह-जगह औचक निरीक्षण किया और जहां भी कमियां लगी, उसे दुरुस्त करने को कहा. साथ ही अपने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.