Shukra Gochar 2023: अभी हाल ही में शनि ग्रह ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है और अब शुक्र भी कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि और शुक्र दोनों मित्र वर्गीय हैं. ऐसे में शुक्र ग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश करने से उस विशेष राशि के जातकों को तो फायदा होगा ही, उनकी किस्मत भी खुल जाएगी. साथ ही कुछ और राशियां भी हैं जिनके लिए शुक्र ग्रह का यह गोचर शुभ फल लेकर आया है, क्योंकि शुक्र ग्रह का गोचर हमेशा शुभ फल लेकर आता है. आखिर वो कौन सी राशियां हैं, किन राशियों की किस्मत खुलेगी जानिए ज्योतिषाचार्य से,
एक राशि में शनि शुक्र ग्रह: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक ग्रहों की जब चाल बदलती है तो राशियों में भी काफी परिवर्तन होता है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो जब ग्रह एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसके बाद दूसरे राशियों पर भी उसका असर पड़ता है. 17 जनवरी को अभी शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया. अब 22 जनवरी को शुक्र भी कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जब कुंभ राशि में शनि और शुक्र दोनों एक साथ जाएंगे तो राशि के जातकों के लिए शुभफल लेकर आएंगे. ऐसे में शुक्र का कुंभ राशि पर ये गोचर बेहतर समय लेकर आएगा. इसके अलावा भी कुछ राशियों के लिए बेहतर समय बनाएगा.
शुक्र के गोचर से इनकी खुलेगी किस्मत:
मेष राशि: ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि, कुंभ राशि में शुक्र के गोचर से मेष राशि पर भी इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है. शुक्र ग्रह जब किसी राशि में प्रवेश करता है तो उस राशि के लिए बहुत शुभ फल लेकर आता है, साथ ही कुछ और राशियों पर उसका असर होता है. मेष राशि के लिए भी शुक्र का ये गोचर शुभ फल लेकर आया है. इस राशि के जातकों को हर ओर से फायदा होता दिखाई दे रहा है. व्यापारियों को भी व्यापार में फायदा मिलता नजर आ रहा है. नौकरी वालों को भी शुभ फल मिलता नजर आ रहा है. इसके अलावा जो बेरोजगार हैं, उनके लिए भी नौकरी तलाश करने में आसानी होगी और साथ ही शुक्र ग्रह के कुंभ में गोचर करने के बाद मेष राशि के जातकों के लिए अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए भी अच्छी खबर है. शुक्र ग्रह के कुंभ में गोचर करने से मिथुन राशि वालों के लिए भी अच्छा संकेत मिल रहा है. नौकरी पेशा लोगों की बात करें और जो लंबे समय से जिनके लिए कुछ खास नहीं हो रहा था अच्छा नहीं चल रहा था शुक्र ग्रह के कुंभ में प्रवेश करने से मिथुन राशि के जातकों के लिए भी अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी पेशा वाले इस राशि के जातक को प्रमोशन मिल सकता है. कभी भी अच्छी खबर मिल सकती है. छात्रों की बात करें तो इनका अध्ययन में मन लगेगा. बेरोजगारों को प्रयास करने पर नौकरी मिल सकती है. छात्र जब अच्छे से पढ़ाई करेंगे तो कोई बड़ी परीक्षा निकाल सकते हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए भी अच्छी खबर है. जो जातक लंबे समय से अपने लिए अच्छे समय की तलाश में थे वह समय आ गया है. शुक्र के कुंभ में गोचर करने से सिंह राशि के जातकों को भी फायदा होता नजर आ रहा है. अलग-अलग कार्य क्षेत्र में काम करने वाले इस राशि के जातकों के लिए फायदा मिलेगा. जितनी मेहनत करेंगे उतनी तरक्की मिलेगी. अभी तक मेहनत कर रहे थे, लेकिन उतना फायदा नहीं मिल रहा था. अब शुभ समय शुरू होने वाला है, मेहनत का पूरा प्रतिफल मिलेगा. जिसकी शादी नहीं हो रही है उनके लिए भी अब समय आ चुका है, विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.
कुंभ राशि: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कुंभ राशि में शुक्र गोचर कर रहा है. कुंभ राशि के लिए भी बेहतर समय आने वाला है. कार्यस्थल पर आपको हर ओर सफलता मिलेगी. शुभ समाचार मिलेंगे आप जिस तरह से काम करते हैं अब उसकी तारीफ होगी. व्यापारी वर्ग के लिए भी फायदेमंद है. अगर किसी क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं, व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं, कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो इस राशि के जातकों के लिए बेहतर समय है. नौकरी पेशा वाले जातकों की बात करें तो उनके जो ऑफिसर हैं, अधिकारी हैं वह उनके कार्य से प्रसन्न होंगे. कुल मिलाकर इस राशि के जातकों के लिए भी शुक्र शुभ फल लेकर आ रहा है.