ETV Bharat / state

Shani Uday 2023: इस स्थिति में शनि बना देते हैं 'राजा' से रंक, ऐसे करें प्रसन्न तो मिलेगी अपार सफलता - Predictions Images

जब शनि की ढैया चलती है या शनि की साढ़ेसाती चलती है. तब शनि एक राशि से दूसरे राशि पर जाते हैं. जिन राशियों में Shani Dev Uday: शनि रहते हैं उन लोगों में काफी डर देखने को मिलता है. वह काफी चिंतित रहते हैं कि, शनि उनके राशि में आ चुका है. शनि की वजह से अब उनके दिन अच्छे नहीं चलेंगे. उन्हें बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें परेशानियां आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं है. ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, शनि अगर प्रसन्न होते हैं तो रंक से राजा बना देते हैं. शनि अगर नाराज होते हैं तो राजा से रंक बना देते हैं.

Shani Dev Uday
शनि का राशियों पर असर
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 11:09 PM IST

शनि देव की कृपा

Shani Dev Uday: 24 जनवरी 2023 से शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शनि के कुंभ राशि में आते ही मकर राशि वालों को और मीन राशि वालों को साढ़ेसाती चालू हो गई है. इसी तरीके से कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि देव की अढैय्या चालू हो गई है. अभी वर्तमान में शनिदेव अस्त चल रहे हैं जो 9 मार्च को उदय हो जाएंगे. ज्योतिष और वास्तु के सलाहकर पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, वास्तव में समाज में आज भी शनिदेव को लेकर बहुत भ्रांतियां हैं. शनिदेव को लेकर कई बार व्यक्ति अनायास डरने लगता है, जबकि शनिदेव से डरने या घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

जब राजा से रंक बना देते हैं शनि: पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, शनिदेव से घबराने की जरूरत नहीं है. यह बात सही है कि शनि अगर प्रतिकूल होते हैं तो शनि देव की दशा अंतर्दशा या साढ़ेसाती या अढैया में जातक को, व्यक्ति को, कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर जीवन में ऐसा आभास हो की शनि देव हमें तकलीफ दे रहे हैं. उससे घबराने की जरूरत नहीं है. आप किसी योग्य गुरु संत ब्राम्हण ज्योतिष से मिलकर शनिदेव का निदान कर सकते हैं. या फिर उनके मार्गदर्शन में आप शनिदेव की पूजा कर सकते हैं. शनिदेव प्रसन्न होने पर बहुत ही सुविधा प्रदान करते हैं. हमारे अनुभव में यह भी आया कि शनिदेव अपनी दशा में महादशा में साढ़ेसाती में व्यक्ति को रंक से राजा बना देते हैं. बहुत सारे इसके उदाहरण भी हैं, जो व्यक्ति शनि के पूज्य होने से वह व्यक्ति नीचे से उठकर बहुत ऊंचाइयों तक शनि की दशा महादशा में वो पहुंचा है. शनिदेव से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि शनिदेव के बारे में आपको जानना जरूरी है.

इस स्थिति में लाभदायक होते हैं शनि: पहले तो आप किसी ज्योतिषी को आप अपनी पत्रिका का विश्लेषण कराएं. चूंकि लोगों को यह लगता है कि, शनि की साढ़ेसाती चालू हो गई है. जैसा कि अभी वर्तमान में कुंभ में शनिदेव हैं तो ये लगता है कि कुंभ राशि वाले को लगता है कि, मेरी साढ़ेसाती चालू हो गई है. शनिदेव बहुत तकलीफ देंगे, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आपकी पत्रिका में शनि देव उच्च के या मित्र राशि होकर अपने अच्छे घरों में विराजमान हैं. अच्छे ग्रहों से दृष्टि संबंध बना रहे हैं तो यही साढ़ेसाती आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी. हमारा आपको सुझाव है की अगर आपके जीवन में जब कभी भी कोई ऐसी बातें आती हैं, तो आप बिना घबराए बिना हिचक के किसी अच्छे ज्योतिष को अपनी पत्रिका दिखाएं, विश्लेषण करें और उस ज्योतिष के मार्गदर्शन में आप शनि का उपचार करें निदान करें.

धर्म, ज्योतिष से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए संबंधित आर्टिकल देखें

इन लक्षणों से पहचान करें: कुछ स्थितियां ऐसी होती है. जिनसे हम पता कर सकते हैं शनिदेव हमारे हमारे लिए बुरे हैं या शुभ हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी कुंडली में आपकी राशि में शनि देव का आगमन हो चुका है. आप महसूस करिए कि अगर आप के बिगड़ते हुए काम बनने लग जाएं आपके चेहरे में चमक आने लगे. आपके रोग ठीक होने लगें तो आप समझिए शनिदेव प्रसन्न हैं उसके ठीक विपरीत अगर अनायास ही आपके माथे पर थोड़ा सा कालापन होने लग जाए. आपके जोड़ों में अनायास ही दर्द शुरू हो जाएं. आपके पुराने रोग भरने लग जाएं तो मान लीजिए कि शनिदेव नाराज हैं, आप पर अच्छा असर नहीं कर रहे हैं.

शनि देव की कृपा

Shani Dev Uday: 24 जनवरी 2023 से शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शनि के कुंभ राशि में आते ही मकर राशि वालों को और मीन राशि वालों को साढ़ेसाती चालू हो गई है. इसी तरीके से कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि देव की अढैय्या चालू हो गई है. अभी वर्तमान में शनिदेव अस्त चल रहे हैं जो 9 मार्च को उदय हो जाएंगे. ज्योतिष और वास्तु के सलाहकर पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, वास्तव में समाज में आज भी शनिदेव को लेकर बहुत भ्रांतियां हैं. शनिदेव को लेकर कई बार व्यक्ति अनायास डरने लगता है, जबकि शनिदेव से डरने या घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

जब राजा से रंक बना देते हैं शनि: पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, शनिदेव से घबराने की जरूरत नहीं है. यह बात सही है कि शनि अगर प्रतिकूल होते हैं तो शनि देव की दशा अंतर्दशा या साढ़ेसाती या अढैया में जातक को, व्यक्ति को, कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर जीवन में ऐसा आभास हो की शनि देव हमें तकलीफ दे रहे हैं. उससे घबराने की जरूरत नहीं है. आप किसी योग्य गुरु संत ब्राम्हण ज्योतिष से मिलकर शनिदेव का निदान कर सकते हैं. या फिर उनके मार्गदर्शन में आप शनिदेव की पूजा कर सकते हैं. शनिदेव प्रसन्न होने पर बहुत ही सुविधा प्रदान करते हैं. हमारे अनुभव में यह भी आया कि शनिदेव अपनी दशा में महादशा में साढ़ेसाती में व्यक्ति को रंक से राजा बना देते हैं. बहुत सारे इसके उदाहरण भी हैं, जो व्यक्ति शनि के पूज्य होने से वह व्यक्ति नीचे से उठकर बहुत ऊंचाइयों तक शनि की दशा महादशा में वो पहुंचा है. शनिदेव से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि शनिदेव के बारे में आपको जानना जरूरी है.

इस स्थिति में लाभदायक होते हैं शनि: पहले तो आप किसी ज्योतिषी को आप अपनी पत्रिका का विश्लेषण कराएं. चूंकि लोगों को यह लगता है कि, शनि की साढ़ेसाती चालू हो गई है. जैसा कि अभी वर्तमान में कुंभ में शनिदेव हैं तो ये लगता है कि कुंभ राशि वाले को लगता है कि, मेरी साढ़ेसाती चालू हो गई है. शनिदेव बहुत तकलीफ देंगे, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आपकी पत्रिका में शनि देव उच्च के या मित्र राशि होकर अपने अच्छे घरों में विराजमान हैं. अच्छे ग्रहों से दृष्टि संबंध बना रहे हैं तो यही साढ़ेसाती आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी. हमारा आपको सुझाव है की अगर आपके जीवन में जब कभी भी कोई ऐसी बातें आती हैं, तो आप बिना घबराए बिना हिचक के किसी अच्छे ज्योतिष को अपनी पत्रिका दिखाएं, विश्लेषण करें और उस ज्योतिष के मार्गदर्शन में आप शनि का उपचार करें निदान करें.

धर्म, ज्योतिष से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए संबंधित आर्टिकल देखें

इन लक्षणों से पहचान करें: कुछ स्थितियां ऐसी होती है. जिनसे हम पता कर सकते हैं शनिदेव हमारे हमारे लिए बुरे हैं या शुभ हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी कुंडली में आपकी राशि में शनि देव का आगमन हो चुका है. आप महसूस करिए कि अगर आप के बिगड़ते हुए काम बनने लग जाएं आपके चेहरे में चमक आने लगे. आपके रोग ठीक होने लगें तो आप समझिए शनिदेव प्रसन्न हैं उसके ठीक विपरीत अगर अनायास ही आपके माथे पर थोड़ा सा कालापन होने लग जाए. आपके जोड़ों में अनायास ही दर्द शुरू हो जाएं. आपके पुराने रोग भरने लग जाएं तो मान लीजिए कि शनिदेव नाराज हैं, आप पर अच्छा असर नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.