ETV Bharat / state

Shani Upay 2023: भूलकर भी न करें ऐसा काम वरना शनिदेव हो जाएंगे नाराज, धन और कर्ज की समस्या का करें ये उपाय - शनि देव पूजा विधि

शहडोल के पंडित श्रवण त्रिपाठी ने बताया कि, शनिदेव अगर नाराज हैं तो भूलकर भी ये काम न करें, नहीं तो आप पर ये भारी पड़ सकता है. जानें शनिदेव की उपाय,

shani upay 2023
शनि उपाय 2023
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:43 AM IST

शनि उपाय 2023

शहडोल। जब किसी राशि में शनि देव नाराज होते हैं तो उस राशि के जातकों को बहुत सारी तकलीफें होती है. किसी का कर्ज बढ़ता है, किसी को धन संपत्ति को लेकर परेशानी होती है. जीवन में कई तरह की तकलीफें आने लगती हैं. अगर आपकी राशि में भी शनिदेव हैं और आप से नाराज हैं तो ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी से जानिए क्या उपाय आपको करना चाहिए. कुछ आसान उपाय करके इसका निदान किया जा सकता है और शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है.

भूलकर भी न करें ये काम: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि शनिदेव उससे नाराज हो जाते हैं. अगर ज्योतिष यह कहता है कि, शनिदेव आपकी कुंडली में पूज्य हैं तो सर्वप्रथम मेरा आपसे अनुरोध है की आप किसी भी प्रकार से मांस मदिरा एवं परस्त्रीगमन या किसी भी प्रकार का झूठ या अनैतिक कार्यों का सहारा बिल्कुल न लें. अगर कुंडली में शनि बहुत अच्छी स्थिति में है और अगर आप इन आचरणों को करते हैं तो आपके साथ भी खराब हो सकता है. अगर आप गलत कुछ करेंगे तो शनि आपकी कुंडली में पूज्य और बहुत अच्छी जगह होते हुए भी आपके सारे काम बिगाड़ देंगे. इसी वजह से सर्वप्रथम ये सारी चीजें विशेषकर नशा, पत्ती, मांस, मदिरा से आपको दूर रहना होगा, क्योंकि शनि देव ऐसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते हैं. किसी भी दीन हीन व्यक्ति को या किसी भी अपने अधीन सेवक को परेशान ना करें. अनायास ही परेशान न करें, अगर दीन हीन व्यक्ति या अपने अधीन सेवक को परेशान करते हैं तो इसके रिजल्ट आपको शनिदेव की ओर से बहुत ही खराब मिलेंगे.

शनिदेव से जुड़ी अन्य खबरों के बारे में यहां पढ़ें...

शनिदेव नाराज हैं तो करें ये उपाय: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी ने शनिदेव से संबंधित कुछ बातें संक्षिप्त में बताई है. अगर आप इसे करेंगे तो आपको निश्चित ही बहुत लाभ होगा. प्रथम, जिस जातक का शनि भारी, खराब, या फिर वक्री है वो जातक को शनिवार के दिन सायं काल में एक आटे के दीपक में सरसों का तेल और मौली धागा लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाना चाहिए. वहां स्थित पीपल पेड़ पर पिपलाधि ऋषि का नाम लेते हुए मौली धागा को 4 से 7 बार लपेटें. उसके पश्चात उत्तर मुख होकर आटे की दीप को जलाकर प्रज्वलित कर दें. फिर गंगाजल युक्त काली तिल मिलाकर पीपल देव को जल अर्पित कर दें और धूप अगरबत्ती जलाएं. 17 शनिवार ऐसा करने के बाद उसके जीवन में जो खराब स्थिति चल रही थी वह बहुत ही अच्छी स्थिति में चलने लग गई है. इसी तरीके से अगर आप गरीब व्यक्ति को चप्पल, कंबल इसका भी दान करें तो भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं. ठीक इसी तरीके से अगर रोटी में सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को अपने हाथ से खिलाएंगे तो भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होंगे.

धन की समस्या का ऐसे करें निराकरण: अगर शनिदेव के कारण आपके जीवन में धन की समस्या उत्पन्न हो गई है, आपका कर्ज बढ़ रहा है, तो ये उपाय ऐसा है कि निश्चित ही आपके लिए बहुत कारगर होगा. इसमें आपको करना ये है कि सुबह उठकर स्नान ध्यान करके सर्वप्रथम आप आटे की गोलियां बना लें. इसे शनिवार के दिन अपने हाथों से दो-दो, चार-चार करके मछलियों को खिलाएं. आप ऐसा 17 शनिवार करिए देखिएगा आपके जीवन में धीरे-धीरे धन की समस्या दूर होने लग जाएगी.

शनि उपाय 2023

शहडोल। जब किसी राशि में शनि देव नाराज होते हैं तो उस राशि के जातकों को बहुत सारी तकलीफें होती है. किसी का कर्ज बढ़ता है, किसी को धन संपत्ति को लेकर परेशानी होती है. जीवन में कई तरह की तकलीफें आने लगती हैं. अगर आपकी राशि में भी शनिदेव हैं और आप से नाराज हैं तो ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी से जानिए क्या उपाय आपको करना चाहिए. कुछ आसान उपाय करके इसका निदान किया जा सकता है और शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है.

भूलकर भी न करें ये काम: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि शनिदेव उससे नाराज हो जाते हैं. अगर ज्योतिष यह कहता है कि, शनिदेव आपकी कुंडली में पूज्य हैं तो सर्वप्रथम मेरा आपसे अनुरोध है की आप किसी भी प्रकार से मांस मदिरा एवं परस्त्रीगमन या किसी भी प्रकार का झूठ या अनैतिक कार्यों का सहारा बिल्कुल न लें. अगर कुंडली में शनि बहुत अच्छी स्थिति में है और अगर आप इन आचरणों को करते हैं तो आपके साथ भी खराब हो सकता है. अगर आप गलत कुछ करेंगे तो शनि आपकी कुंडली में पूज्य और बहुत अच्छी जगह होते हुए भी आपके सारे काम बिगाड़ देंगे. इसी वजह से सर्वप्रथम ये सारी चीजें विशेषकर नशा, पत्ती, मांस, मदिरा से आपको दूर रहना होगा, क्योंकि शनि देव ऐसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते हैं. किसी भी दीन हीन व्यक्ति को या किसी भी अपने अधीन सेवक को परेशान ना करें. अनायास ही परेशान न करें, अगर दीन हीन व्यक्ति या अपने अधीन सेवक को परेशान करते हैं तो इसके रिजल्ट आपको शनिदेव की ओर से बहुत ही खराब मिलेंगे.

शनिदेव से जुड़ी अन्य खबरों के बारे में यहां पढ़ें...

शनिदेव नाराज हैं तो करें ये उपाय: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी ने शनिदेव से संबंधित कुछ बातें संक्षिप्त में बताई है. अगर आप इसे करेंगे तो आपको निश्चित ही बहुत लाभ होगा. प्रथम, जिस जातक का शनि भारी, खराब, या फिर वक्री है वो जातक को शनिवार के दिन सायं काल में एक आटे के दीपक में सरसों का तेल और मौली धागा लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाना चाहिए. वहां स्थित पीपल पेड़ पर पिपलाधि ऋषि का नाम लेते हुए मौली धागा को 4 से 7 बार लपेटें. उसके पश्चात उत्तर मुख होकर आटे की दीप को जलाकर प्रज्वलित कर दें. फिर गंगाजल युक्त काली तिल मिलाकर पीपल देव को जल अर्पित कर दें और धूप अगरबत्ती जलाएं. 17 शनिवार ऐसा करने के बाद उसके जीवन में जो खराब स्थिति चल रही थी वह बहुत ही अच्छी स्थिति में चलने लग गई है. इसी तरीके से अगर आप गरीब व्यक्ति को चप्पल, कंबल इसका भी दान करें तो भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं. ठीक इसी तरीके से अगर रोटी में सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को अपने हाथ से खिलाएंगे तो भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होंगे.

धन की समस्या का ऐसे करें निराकरण: अगर शनिदेव के कारण आपके जीवन में धन की समस्या उत्पन्न हो गई है, आपका कर्ज बढ़ रहा है, तो ये उपाय ऐसा है कि निश्चित ही आपके लिए बहुत कारगर होगा. इसमें आपको करना ये है कि सुबह उठकर स्नान ध्यान करके सर्वप्रथम आप आटे की गोलियां बना लें. इसे शनिवार के दिन अपने हाथों से दो-दो, चार-चार करके मछलियों को खिलाएं. आप ऐसा 17 शनिवार करिए देखिएगा आपके जीवन में धीरे-धीरे धन की समस्या दूर होने लग जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.