शहडोल। महात्मा गांधी स्टेडियम में शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, हैंडबॉल जैसे कई खेलों में शालेय प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया.
यह प्रतियोगिता विकासखंड स्तरीय शालेय प्रतियोगिता थी, जिसमें स्कूल एजुकेशन के अंतर्गत जो आने वाले बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के आधार पर ही शालेय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय लेवल के लिए बच्चों का सिलेक्शन किया जाएगा. प्रतियोगिता में अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली. कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राउंड तैयार करने के लिए चूना भी नहीं डाला था, जिसके चलते बच्चों ने चप्पल की लाइन बनाकर कबड्डी खेली.
प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय संयोजक डॉक्टर मोहन लाल पाठक ने बताया कि शालेय प्रतियोगिता में सोहागपुर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले स्कूल के बच्चे हैं, जिसमें सरकारी स्कूल और मॉडल स्कूल सहित सभी प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए हैं. शालेय प्रतियोगिता में 21 तारीख को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें तीन जिलों के सिलेक्टेड बच्चे ही शामिल होंगे.