ETV Bharat / state

रोनाल्डो के फैन हैं ये बैगा खिलाड़ी, उनकी तरह रखते है हेयर स्टाइल - मध्यप्रदेश न्यूज

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और रोनाल्डो की तरह हेयर स्टाइल कॉपी हर फुटबॉल खिलाड़ी करता है. लेकिन जिले बैगा खिलाड़ी उनकी तरह स्टाइलिश हेयर कट रखने के लिए ऐसा कुछ करते है कि जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

रोनाल्डो के फैन हैं ये बैगा खिलाड़ी
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 2:18 PM IST

शहडोल। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और रोनाल्डो दुनिया में लाखों खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. हर खिलाड़ी उनके खेलने के टैक्निक से साथ ही उनके पहनावे और स्टाइलिश हेयर तक कॉपी करते हैं. जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर है पड़मनिया कला गांव के फुटबॉल खिलाड़ी भी उनको अपना आर्दश मानते है. मेस्सी रोनाल्डो से प्रेरित होकर इन खिलाड़ियों ने भी हेयर कट करवाया है.

रोनाल्डो के फैन हैं ये बैगा खिलाड़ी


बैगा खिलाड़ियों के हेयर स्टाइल को देखकर आप समझ नहीं पाएंगे कि यह फुटबॉल खिलाड़ी कहां से हेयर कट ले रहे हैं, और अपने बालों को स्टाइलिश बना रहे हैं. इन्हें देखकर आपको लगेगा की किसी महंगे हेयर सैलून से सभी ने अपने हेयर कट करवाया है. लेकिन ऐसा नहीं है.


खिलाड़ी अपने बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए न तो किसी महंगे हेयर कट सैलून में जाते हैं और न ही कहीं और बल्कि ये फुटबॉल खिलाड़ी ही आपस में एक दूसरे के हेयर कट कर कलर भी कर देते हैं.

शहडोल। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और रोनाल्डो दुनिया में लाखों खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. हर खिलाड़ी उनके खेलने के टैक्निक से साथ ही उनके पहनावे और स्टाइलिश हेयर तक कॉपी करते हैं. जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर है पड़मनिया कला गांव के फुटबॉल खिलाड़ी भी उनको अपना आर्दश मानते है. मेस्सी रोनाल्डो से प्रेरित होकर इन खिलाड़ियों ने भी हेयर कट करवाया है.

रोनाल्डो के फैन हैं ये बैगा खिलाड़ी


बैगा खिलाड़ियों के हेयर स्टाइल को देखकर आप समझ नहीं पाएंगे कि यह फुटबॉल खिलाड़ी कहां से हेयर कट ले रहे हैं, और अपने बालों को स्टाइलिश बना रहे हैं. इन्हें देखकर आपको लगेगा की किसी महंगे हेयर सैलून से सभी ने अपने हेयर कट करवाया है. लेकिन ऐसा नहीं है.


खिलाड़ी अपने बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए न तो किसी महंगे हेयर कट सैलून में जाते हैं और न ही कहीं और बल्कि ये फुटबॉल खिलाड़ी ही आपस में एक दूसरे के हेयर कट कर कलर भी कर देते हैं.

Intro:Note_ सभी वर्ज़न आदिवासी बैगा फुटबॉल खिलाड़ियों के हैं।

इन बैगा खिलाड़ियों को भी है स्टाइलिश हेयर रखने का शौक, मेस्सी रोनाल्डो जैसे खिलड़ियों से हैं प्रेरित, इनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

शहडोल- शहडोल जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर है पड़मनिया कला गांव, जहां सुबह सुबह जाते ही आपको बैगा जाती के कई बच्चे फुटबॉल खेलते हुए मिल जाएंगे, इनके ड्रेस इनके खेल और इनके बालों के स्टाइल को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये सभी खिलाड़ी बड़े बड़े इंटरनेशनल फुटबॉल खोलड़ियों से प्रेरित हैं। और इसीलिए उन्हीं फुटबॉल खिलडोयों की तरह अपने बालों को स्टाइलिश रखने का शौक इन्हें भी है, इनके स्टाइलिश हेयर देखकर आप भी इनकी तारीफ करेंगे।




Body:स्टाइलिश हेयर का है शौक

अक्सर देखने को मिलता है की दुनिया के फुटबॉल खिलाड़ी अपने अलग अलग हेयर स्टाइल के लिए जाने जाते है, जितना बड़ा स्टार, उसके उतने बड़े स्टाइल। पड़मनिया कला गांव के इन बैगा खिलाड़ियों के आदर्श हैं मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार जैसे ख़िलाड़ि और ऐसे ही वर्ल्ड फेमस फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रेरित होकर, इन बैगा फुटबॉल खिलाड़ियों ने भी अपने बालों को स्टाइलिश बनाया है। किसी ने स्टाइलिश हेयर कट कराया है किसी ने कलर कराया है, इनके स्टाइलिश हेयर को देखकर आप भी इनकी तारीफ किये बगैर नहीं रहेंगे।

पैसे नहीं फिर भी ऐसे पूरा करते हैं शौक

इन बैगा जाती के लोगों के स्टाइलिश हेयर को देखकर आप समझ नहीं पाएंगे कि ये बैगा जाती के फुटबॉल खिलाड़ी कहां से हेयर कट ले रहे हैं, और अपने बालों को स्टाइलिश बना रहे हैं। ये बैगा जाती के फुटबॉल खिलाड़ी गरीब हैं, बालों को इस तरह से स्टाइलिश बनाने के लिए किसी महंगे हेयर कट सैलून में जाने को पैसे नहीं है।

अपने स्टाइलिश बालों के लिए ये बैगा जाती के बच्चे न तो किसी मंहगे हेयर कट सैलून में जाते हैं और न ही कहीं और, बल्कि ये फुटबॉल खिलाड़ी ही आपस में एक दूसरे के हेयर कट कर देते हैं। और कलर भी कर देते हैं।

इनके हेयर कट को देखकर आप भी भरोसा नहीं करेंगे कि ये बच्चे खुद से अपने बालों को ऐसा लुक देते हैं, फिर चाहे बालों का हेयर कट हो, या फिर उसमें कलर,एक दूसरे के हेयर को स्टाइलिश बनाते बनाते इन्हीं में से एक दो बैगा जाति के फुटबॉल खिलाड़ी हेयर को स्टाइलिश लुक देने में माहिर हो गए हैं।













Conclusion:मेस्सी रोनाल्डो जैसे खिलाड़ियों से प्रेरित

बैगा जाती के ये फुटबॉल खिलाड़ी मेस्सी रोनाल्डो नेमार रोड्रिगेज जैसे धुरंधर फुटबॉल खिलड़ियों से बहुत प्रेरित हैं। और इनका भी सपना है कि ये भी फुटबॉल के इस खेल में देश का नाम रोशन करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.