शहडोल। जिले के बुढार थाने की पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है. पुलिस के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम नौगई के रहने वाले बैजनाथ सिंह 7 नवंबर को अपने तीन अन्य दोस्तों हनुमान सिंह व रवि पनिका और विनोद कुमार के साथ शराब पार्टी में गया. इसी बीच हनुमान और बैजनाथ के बीच विवाद हो गया. बात अपशब्दों तक पहुंच जाती है. जिसे लेकर विवाद और बढ़ जाता है. इसके बाद हनुमान अपने दो अन्य साथी रवि पनिका और विनोद कुमार के साथ मिलकर बैजनाथ के साथ मारपीट करता है. Shahdol youth murder
बेहोश हुआ तो सेफ्टी टैंक में फेंका : तीनों दोस्त युवक को अचेत अवस्था में पड़ोसी कामोधन सिंह के सेफ्टी टैंक में फेंक देते हैं, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान दूसरे दिन जब लोगों को सेफ्टी टैंक में बैजनाथ का शव मिला तो मामले की सूचना बुढार थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जब हत्या का खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए. पुलिस ने मृतक के दोस्त आरोपी हनुमान सिंह और रवि पनिका सहित विनोद कुमार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को स्वीकार किया. Shahdol youth murder
ये खबरें भी पढ़ें... |
तीनों आरोपियों को जेल भेजा : पुलिस ने तीनों हत्यारे दोस्तों के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि अंधी हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. बैजनाथ के हत्या के मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध जांच करने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सीधी थाना क्षेत्र में दोस्तों ने शराब पीने के दौरान आपस में हुए विवाद पर दोस्त की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था और अब कुछ वैसा ही मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में सामने आया. Shahdol youth murder