ETV Bharat / state

#MPBSE2019: शहडोल की सोनाली ने 12वीं में किया डिस्ट्रिक्ट टॉप, मिल रही बधाईयां - government raghuraj school shahdol

शहडोल जिले की सोनाली तर्किहार ने 12वीं कक्षा में कला संकाय ग्रुप में पूरे जिले भर में टॉप किया है. सोनाली तर्किहार आईएएस बनना चाहती हैं.

शहडोल की सोनाली ने डिस्ट्रिक्ट में किया टॉप
author img

By

Published : May 15, 2019, 4:33 PM IST

Updated : May 15, 2019, 8:07 PM IST

शहडोल| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. शहडोल जिले की सोनाली तर्किहार ने कला संकाय ग्रुप में 12वीं कक्षा में जिले में टॉप किया है. सोनाली गवर्नमेंट रघुराज हायर सेकण्डरी एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा हैं. इस खबर को सुनते ही सोनाली तर्किहार और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.

शहडोल की सोनाली ने डिस्ट्रिक्ट में किया टॉप

सोनाली तर्किहार ने 448 नंबर के साथ अपने ग्रुप में पूरे जिले भर में टॉप किया है और उनका IAS बनने का सपना है. सोनाली ने अपने इस रिजल्ट पूरा क्रेडिट अपने माता पिता और पूरे परिवार को दिया है. सोनाली बताती हैं कि वो तीन बहने हैं और तीनों ही बहनों को उनके माता-पिता बहुत सपोर्ट करते हैं और इसी का नतीजा है कि सोनाली आज जिले में टॉप करने में कामयाब रहीं.

सोनाली आगे पीएससी की तैयारी करना चाहती हैं और आईएएस बनने का सपना रखती हैं. सोनाली की इस सफलता पर उनके माता-पिता को गर्व है. सोनाली के पिता टीचर हैं और वो कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था.

शहडोल| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. शहडोल जिले की सोनाली तर्किहार ने कला संकाय ग्रुप में 12वीं कक्षा में जिले में टॉप किया है. सोनाली गवर्नमेंट रघुराज हायर सेकण्डरी एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा हैं. इस खबर को सुनते ही सोनाली तर्किहार और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.

शहडोल की सोनाली ने डिस्ट्रिक्ट में किया टॉप

सोनाली तर्किहार ने 448 नंबर के साथ अपने ग्रुप में पूरे जिले भर में टॉप किया है और उनका IAS बनने का सपना है. सोनाली ने अपने इस रिजल्ट पूरा क्रेडिट अपने माता पिता और पूरे परिवार को दिया है. सोनाली बताती हैं कि वो तीन बहने हैं और तीनों ही बहनों को उनके माता-पिता बहुत सपोर्ट करते हैं और इसी का नतीजा है कि सोनाली आज जिले में टॉप करने में कामयाब रहीं.

सोनाली आगे पीएससी की तैयारी करना चाहती हैं और आईएएस बनने का सपना रखती हैं. सोनाली की इस सफलता पर उनके माता-पिता को गर्व है. सोनाली के पिता टीचर हैं और वो कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था.

Intro:12वीं बोर्ड परीक्षा में सोनाली तर्किहार का जलवा, कला संकाय में किया जिले में टॉप, आईएस बनने का है सपना

शहडोल- आज पूरे प्रदेश में एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं जहां इस बार शहडोल जिले का कोई भी स्टूडेंट स्टेट की मेरिट लिस्ट में तो अपनी जगह पक्की नहीं कर सका लेकिन जिले में जरूर कमाल किया है। सोनाली तर्किहार गवर्नमेंट रघुराज हायर सेकण्डरी एक्सीलेंस स्कूल नंबर-2 शहडोल की छात्रा हैं जिन्होंने कला संकाय ग्रुप में कक्षा 12वीं में जिले में टॉप किया है इस खबर को सुनते ही सोनाली तर्किहार के खुशी का ठिकाना नहीं है।


Body:आईएस बनने का है सपना

शहडोल की रहने वाली सोनाली तर्किहार अभी बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने जो सोचा भी नहीं था वो हो गया सोनाली कला संकाय ग्रुप में कक्षा 12वीं में जिले में टॉप करने वाली छात्र हैं। जिन्होंने 448 नंबर के साथ अपने ग्रुप में पूरे जिले भर में टॉप किया है और उनका बस एक ही सपना है आईएस बनना।
सोनाली अपने रिजल्ट के बारे में जानकर फूली नहीं समा रही हैं, सोनाली ने अपनी इस सफलता का पूरा क्रेडिट अपने माता पिता और पूरे परिवार को दे रही हैं, सोनाली बताती हैं कि वो तीन बहने हैं और तीनों ही बहनों को उनके माता पिता खूब सपो र्ट करते हैं और इसी का नतीजा है कि सोनाली आज जिले में टॉप करने में कामयाब रहीं।

सोनाली का सपना आगे और पढ़ाई करते हुए पीएससी की तैयारी करना है और पीएससी फाइट करके आईएएस बनने का सपना है।

सोनाली बताती हैं कि उन्हें इस तरह के रिजल्ट की उम्मीद नहीं थी क्योंकि उनके दोस्त उनसे ज्यादा पढ़ाई करते थे।


Conclusion:माता पिता ने भी जताई खुशी

सोनाली की इस कामयाबी पर उनके माता पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सोनाली की इस सफलता पर उनके माता पिता को गर्व है सोनाली के पिता टीचर हैं और वो कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था जिस तरह से रात रात भर वो पढ़ती थी जितनी मेहनत करती थी उसे देखकर उन्हें पूरा भरोसा था कि सोनाली कुछ कमाल जरूर करेंगी।
Last Updated : May 15, 2019, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.