ETV Bharat / state

Solar LED light Trap: जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान है सोलर लाइट ट्रैप, जानिए कैसे काम करता है ये यंत्र - सोलर लाइट ट्रैप कैसे करता काम

आजकल खेती-किसानी में कैमिकल का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. इस समस्या के बचने के लिए सोलर लाइट ट्रैप एक अहम विकल्प है. क्योंकि ये एक ऐसा यंत्र है, जिसका इस्तेमाल करके कीटों का नियंत्रण कर सकते हैं. आखिर ये सोलर लाइट ट्रैप काम कैसे करता है, कब लगाना होता है, कहां मिलता है, कितने में मिलता है, एक यंत्र कितने रकबे को कवर करता है, जानिए कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृज किशोर प्रजापति से.

protect crops with help of solar light trap
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृज किशोर प्रजापति
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:04 PM IST

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृज किशोर प्रजापति

शहडोल। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, खेती किसानी में भी नई-नई तकनीक आती जा रही हैं, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इन दिनों जैविक खेती को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में जो किसान जैविक खेती करते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी समस्या होती है कि वो फसलों में लगने वाले कीटों को कैसे नियंत्रित करें. क्योंकि वो रासायनिक दवाइयों का इस्तेमाल तो कर नहीं सकते हैं. ऐसे में किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी फसलों में कीटों का नियंत्रण होता है, जो उनके फसलों को बर्बाद करती हैं. ऐसे किसानों के लिए सोलर लाइट ट्रैप वरदान साबित हो सकता है.

सोलर लाइट ट्रैप किसानों के लिए वरदान: कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृजकिशोर प्रजापति बताते हैं कि ''सोलर लाइट ट्रैप जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है. वजह है इसके इस्तेमाल से आसानी से किसान फसलों में लगने वाले कीटों पर नियंत्रण पा सकता है. जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए ये एक सबसे बड़ी समस्या होती है क्योंकि उनके पास कीटों के नियंत्रण के लिए बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं. ऐसे में सोलर लाइट ट्रैप किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके इस्तेमाल से कीट तो नियंत्रित होंगे ही, साथ ही खेती में लागत भी कम लगेगी. फसलों में अगर कीट नहीं लगेंगे, तो उत्पादन भी बंपर होगा, जिससे किसानों को फायदा होगा.''

farmers using solar light traps for farming
सोलर लाइट ट्रैप किसानों के लिए वरदान

सोलर लाइट ट्रैप कैसे काम करता है: फसलों में लगने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए सोलर लाइट ट्रैप कैसे काम करता है, इसके बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर ब्रिज किशोर प्रजापति बताते हैं कि ''सोलर लाइट ट्रैप सूर्य की रोशनी के माध्यम से चार्ज हो जाता है, बाहर से कोई भी एनर्जी आपको नहीं देनी होती. मतलब बिजली का इस्तेमाल नहीं करना होता है. सूरज की रोशनी पर ही आपकी बैटरी चार्ज हो जाएगी. सोलर लाइट ट्रैप का मतलब ये होता है कि लाइट को देखकर जो कीट होते हैं वह इसकी ओर आकर्षित होते हैं, और इसमें जो जाली लगी होती है, उसमें जाकर ये कीट फंस जाते हैं. सोलर लाइट ट्रैप को जब आप अपनी खेत पर लगा देते हैं तो ये दिनभर खेत में सूर्य की रोशनी से चार्ज होता है और फिर जैसे ही रात होती है ये उसके बैटरी के बटन को चालू करते ही जलने लगता है. फिर इसकी रोशनी में कीट इस मशीन की ओर आकर्षित होते हैं और फिर इसमें लगे जाल में आकर ये कीट फंस जाते हैं. इसमें मुख्य रूप से जो रात्रि में निकलने वाले कीट होते हैं वो अट्रेक्ट होते हैं, इससे 375 नैनोमीटर वेवलेंथ की रेडिएशन निकलती है, इसमें अल्ट्रावायलेट ब्लू लाइट होती है, मतलब नीली लाइट होती है.''

रात में इस समय तक काफी फायदेमंद: कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृजकिशोर प्रजापति बताते हैं कि ''जो सोलर लाइट ट्रैप होता है इसे रात्रि में शाम को 7:00 बजे से 11:00 बजे तक लगाया जाता है. रात में यही वो समय होता है जब फसलों पर ज्यादातर कीट अपना प्रभाव छोड़ते हैं. जब सोलर लाइट ट्रैप जलता है तो वो उधर आकर्षित होते हैं, और फिर सोलर लाइट में लगे जाल में जाकर फंस जाते हैं. इन कीटों से किसानों की फसल सुरक्षित हो जाती है.''

एक मशीन दो काम: बड़े सोलर लाइट ट्रैप के अलावा एक छोटे साइज का भी सोलर लाइट ट्रैप आता है. जिसमें फेरोमैन ट्रैप भी लगा होता है. फेरोमैन ट्रैप वो होता है जिसमें एक विशेष प्रकार की केमिकल लगा दी जाती है जिससे नर कीट को ये भ्रम होता है कि वहां पर मादा कीट है. वह उधर आकर्षित होता है और उसमें जाकर फंस जाता है. सोलर लाइट ट्रैप पर फेरोमेन ट्रैप भी ऐड किया गया है, जिससे यह डुएल परपज का हो गया. मतलब एक पंथ दो काज, ये सोलर लाइट ट्रैप की तरह ही काम करता है. इसमें फेरोमैन ट्रैप एक्सट्रा होता है, बस यह साइज में छोटा होता है और कम पैसे का भी होता है. इसमें रकबा भी कम कवर होता है लेकिन फायदेमंद ज्यादा होता है.''

Also Read:

किसानों को कैसे मिलेगा: यह सोलर लाइट ट्रैप आखिर किसानों को कैसे आसानी से मिलेगा इसके बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृजकिशोर प्रजापति बताते हैं कि इसे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में विकसित किया गया है. इस यंत्र को विशेष तौर पर बनाया गया है, और ये वहीं से उपलब्ध भी हो जाएगा. अगर कोई किसान इसे लेना चाहता है, तो कृषि विज्ञान केंद्रों में संपर्क कर सकता है. वहां के कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से भी इसे मंगवा सकता है, और आसानी से पा सकता है.''

कितने में मिलता है: कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी के प्रजापति बताते हैं कि ''अमूमन अगर कीटों को नियंत्रित करना है तो किसान रासायनिक कीटनाशकों का भी इस्तेमाल करता है तो उसे ज्यादा लागत लगानी पड़ती है. ज्यादा पैसे की जरूरत होती है, क्योंकि कीटनाशक भी सस्ते नहीं आते हैं, और अगर एक बार इस सोलर लाइट ट्रैप को खरीद लिया जाए, तो खेती में लागत भी घट सकती है. क्योंकि एक बार खरीदने पर अगर अच्छे से इसका मेंटेनेंस किया जाए तो 5 से 8 साल तक आसानी से किसान इसे चला सकता है. बड़ा वाला सोलर लाइट ट्रैप जो है उसकी कीमत लगभग 3500 से 4000 रुपए के बीच है. जो डुएल परपज वाला छोटा सोलर ट्रैप है, जिसमें फेरोमैन ट्रैप भी ऐड होता है, वह ₹1500 में मिल जाएगा. बड़ा वाला सोलर ट्रैप एक हेक्टेयर रकबे को कवर करता है. मतलब एक ही मशीन एक हेक्टेयर रकबे के अंतर्गत आने वाले कीटों को नियंत्रित कर सकता है. वहीं ड्यूल परपज वाला छोटा वाला सोलर लाइट ट्रैप जिसके साथ फेरोमेन ट्रैप भी ऐड होता है, उसके लिए एक एकड़ में 4 से 5 मशीन लग जाएंगे.

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृज किशोर प्रजापति

शहडोल। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, खेती किसानी में भी नई-नई तकनीक आती जा रही हैं, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इन दिनों जैविक खेती को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में जो किसान जैविक खेती करते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी समस्या होती है कि वो फसलों में लगने वाले कीटों को कैसे नियंत्रित करें. क्योंकि वो रासायनिक दवाइयों का इस्तेमाल तो कर नहीं सकते हैं. ऐसे में किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी फसलों में कीटों का नियंत्रण होता है, जो उनके फसलों को बर्बाद करती हैं. ऐसे किसानों के लिए सोलर लाइट ट्रैप वरदान साबित हो सकता है.

सोलर लाइट ट्रैप किसानों के लिए वरदान: कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृजकिशोर प्रजापति बताते हैं कि ''सोलर लाइट ट्रैप जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है. वजह है इसके इस्तेमाल से आसानी से किसान फसलों में लगने वाले कीटों पर नियंत्रण पा सकता है. जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए ये एक सबसे बड़ी समस्या होती है क्योंकि उनके पास कीटों के नियंत्रण के लिए बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं. ऐसे में सोलर लाइट ट्रैप किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके इस्तेमाल से कीट तो नियंत्रित होंगे ही, साथ ही खेती में लागत भी कम लगेगी. फसलों में अगर कीट नहीं लगेंगे, तो उत्पादन भी बंपर होगा, जिससे किसानों को फायदा होगा.''

farmers using solar light traps for farming
सोलर लाइट ट्रैप किसानों के लिए वरदान

सोलर लाइट ट्रैप कैसे काम करता है: फसलों में लगने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए सोलर लाइट ट्रैप कैसे काम करता है, इसके बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर ब्रिज किशोर प्रजापति बताते हैं कि ''सोलर लाइट ट्रैप सूर्य की रोशनी के माध्यम से चार्ज हो जाता है, बाहर से कोई भी एनर्जी आपको नहीं देनी होती. मतलब बिजली का इस्तेमाल नहीं करना होता है. सूरज की रोशनी पर ही आपकी बैटरी चार्ज हो जाएगी. सोलर लाइट ट्रैप का मतलब ये होता है कि लाइट को देखकर जो कीट होते हैं वह इसकी ओर आकर्षित होते हैं, और इसमें जो जाली लगी होती है, उसमें जाकर ये कीट फंस जाते हैं. सोलर लाइट ट्रैप को जब आप अपनी खेत पर लगा देते हैं तो ये दिनभर खेत में सूर्य की रोशनी से चार्ज होता है और फिर जैसे ही रात होती है ये उसके बैटरी के बटन को चालू करते ही जलने लगता है. फिर इसकी रोशनी में कीट इस मशीन की ओर आकर्षित होते हैं और फिर इसमें लगे जाल में आकर ये कीट फंस जाते हैं. इसमें मुख्य रूप से जो रात्रि में निकलने वाले कीट होते हैं वो अट्रेक्ट होते हैं, इससे 375 नैनोमीटर वेवलेंथ की रेडिएशन निकलती है, इसमें अल्ट्रावायलेट ब्लू लाइट होती है, मतलब नीली लाइट होती है.''

रात में इस समय तक काफी फायदेमंद: कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृजकिशोर प्रजापति बताते हैं कि ''जो सोलर लाइट ट्रैप होता है इसे रात्रि में शाम को 7:00 बजे से 11:00 बजे तक लगाया जाता है. रात में यही वो समय होता है जब फसलों पर ज्यादातर कीट अपना प्रभाव छोड़ते हैं. जब सोलर लाइट ट्रैप जलता है तो वो उधर आकर्षित होते हैं, और फिर सोलर लाइट में लगे जाल में जाकर फंस जाते हैं. इन कीटों से किसानों की फसल सुरक्षित हो जाती है.''

एक मशीन दो काम: बड़े सोलर लाइट ट्रैप के अलावा एक छोटे साइज का भी सोलर लाइट ट्रैप आता है. जिसमें फेरोमैन ट्रैप भी लगा होता है. फेरोमैन ट्रैप वो होता है जिसमें एक विशेष प्रकार की केमिकल लगा दी जाती है जिससे नर कीट को ये भ्रम होता है कि वहां पर मादा कीट है. वह उधर आकर्षित होता है और उसमें जाकर फंस जाता है. सोलर लाइट ट्रैप पर फेरोमेन ट्रैप भी ऐड किया गया है, जिससे यह डुएल परपज का हो गया. मतलब एक पंथ दो काज, ये सोलर लाइट ट्रैप की तरह ही काम करता है. इसमें फेरोमैन ट्रैप एक्सट्रा होता है, बस यह साइज में छोटा होता है और कम पैसे का भी होता है. इसमें रकबा भी कम कवर होता है लेकिन फायदेमंद ज्यादा होता है.''

Also Read:

किसानों को कैसे मिलेगा: यह सोलर लाइट ट्रैप आखिर किसानों को कैसे आसानी से मिलेगा इसके बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृजकिशोर प्रजापति बताते हैं कि इसे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में विकसित किया गया है. इस यंत्र को विशेष तौर पर बनाया गया है, और ये वहीं से उपलब्ध भी हो जाएगा. अगर कोई किसान इसे लेना चाहता है, तो कृषि विज्ञान केंद्रों में संपर्क कर सकता है. वहां के कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से भी इसे मंगवा सकता है, और आसानी से पा सकता है.''

कितने में मिलता है: कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी के प्रजापति बताते हैं कि ''अमूमन अगर कीटों को नियंत्रित करना है तो किसान रासायनिक कीटनाशकों का भी इस्तेमाल करता है तो उसे ज्यादा लागत लगानी पड़ती है. ज्यादा पैसे की जरूरत होती है, क्योंकि कीटनाशक भी सस्ते नहीं आते हैं, और अगर एक बार इस सोलर लाइट ट्रैप को खरीद लिया जाए, तो खेती में लागत भी घट सकती है. क्योंकि एक बार खरीदने पर अगर अच्छे से इसका मेंटेनेंस किया जाए तो 5 से 8 साल तक आसानी से किसान इसे चला सकता है. बड़ा वाला सोलर लाइट ट्रैप जो है उसकी कीमत लगभग 3500 से 4000 रुपए के बीच है. जो डुएल परपज वाला छोटा सोलर ट्रैप है, जिसमें फेरोमैन ट्रैप भी ऐड होता है, वह ₹1500 में मिल जाएगा. बड़ा वाला सोलर ट्रैप एक हेक्टेयर रकबे को कवर करता है. मतलब एक ही मशीन एक हेक्टेयर रकबे के अंतर्गत आने वाले कीटों को नियंत्रित कर सकता है. वहीं ड्यूल परपज वाला छोटा वाला सोलर लाइट ट्रैप जिसके साथ फेरोमेन ट्रैप भी ऐड होता है, उसके लिए एक एकड़ में 4 से 5 मशीन लग जाएंगे.

Last Updated : Oct 6, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.