शहडोल। शहडोल में लॉक डाउन के बावजूद भी कुछ लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस अब धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सीसीटीवी से नजर रखेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहडोल पुलिस अब कंट्रोल रूम में स्थित सीसीटीवी के ऑटोमेटिक नंबरप्लेट रिकगनाइजेशन की मदद से धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर एक्शन लेने के मूड में है. जिसके तहत अगर अब चालक अलग-अलग लोकेशन में घूमते हुए पाए जाते हैं, तो उन पर पुलिस उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करेगी. जिसकी सूची पुलिस कंट्रोल रूम में तैयार करना शुरू किया जा चुका है.