ETV Bharat / state

शहडोल पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब 45 किलो गांजा बरामद

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:55 PM IST

शहडोल में पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए लगातार धर-पकड़ कर रही है. इसी कड़ी मे सोहागपुर थाना और बुढ़ार थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे करीब 45 किलो गांजा बरामद किया है.

hemp smugglers
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर

शहडोल। जिले में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़े हुए है. जिले भर के अलग-अलग थानों में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. कहीं गांजा, कहीं कोरेक्स लगातार नशे के खिलाफ़ एक्शन लिया जा रहा है और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करों पर कार्रवाई की है. सोहागपुर थाना और बुढ़ार थाना के केशवाही चौकी अंतर्गत ये कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने दो कार, करीब 5.5 लाख रुपए के गांजा समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गांजा तस्करों पर कार्रवाई

जिले में करीब पिछले 4 महीने में ही नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. पुलिस गांजा तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने को कोशिश कर रही है. एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मुताबिक जिले में एक विशेष अभियान के अंतर्गत नशे के कोरोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत जगह-जगह कार्रवाई की गईं हैं. इसी अभियान के तहत ही सोहागपुर थाना क्षेत्र में आरोपी दीपक विश्वकर्मा, उसकी मां राधा विश्वकर्मा से 21 किलो गांजा के बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राधा विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया है कि उसका परिवार लम्बे समय से गांजा की तस्करी कर रह रहा है.

एसपी ने बताया कि इसके अलावा एक सूचना बुढ़ार थाना के केशवाही चौकी अंतर्गत मिली थी कि पड़रिया में गांजे की खेप आने वाली है. जिसके आधार पर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया. जबकि दो फरार हो गए. इनसे दो महंगी कार भी जब्त की गई हैं. जिसमें 24 किलो मिला है. आरोपियों की पहचान सुनील जायसवाल, दिगंबर राठौर, रज्जन पटेल के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद करते हैं कि इस पर हमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलेंगी जिस पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने में ही अभी तक जिले में टोटल 38 एनडीपीएस के मामले और ड्रग्स कंट्रोल के भी कुछ मामले दर्ज किए गए हैं. करीब ढाई क्विंटल के आस-पास का गांजा पकड़ा गया है. इसके अलावा 3 हजार बोतल कोरेक्स, नाइट्रावेट समेत नशीली दवाइयां भी जब्त की गई हैं.

शहडोल। जिले में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़े हुए है. जिले भर के अलग-अलग थानों में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. कहीं गांजा, कहीं कोरेक्स लगातार नशे के खिलाफ़ एक्शन लिया जा रहा है और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करों पर कार्रवाई की है. सोहागपुर थाना और बुढ़ार थाना के केशवाही चौकी अंतर्गत ये कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने दो कार, करीब 5.5 लाख रुपए के गांजा समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गांजा तस्करों पर कार्रवाई

जिले में करीब पिछले 4 महीने में ही नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. पुलिस गांजा तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने को कोशिश कर रही है. एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मुताबिक जिले में एक विशेष अभियान के अंतर्गत नशे के कोरोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत जगह-जगह कार्रवाई की गईं हैं. इसी अभियान के तहत ही सोहागपुर थाना क्षेत्र में आरोपी दीपक विश्वकर्मा, उसकी मां राधा विश्वकर्मा से 21 किलो गांजा के बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राधा विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया है कि उसका परिवार लम्बे समय से गांजा की तस्करी कर रह रहा है.

एसपी ने बताया कि इसके अलावा एक सूचना बुढ़ार थाना के केशवाही चौकी अंतर्गत मिली थी कि पड़रिया में गांजे की खेप आने वाली है. जिसके आधार पर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया. जबकि दो फरार हो गए. इनसे दो महंगी कार भी जब्त की गई हैं. जिसमें 24 किलो मिला है. आरोपियों की पहचान सुनील जायसवाल, दिगंबर राठौर, रज्जन पटेल के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद करते हैं कि इस पर हमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलेंगी जिस पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने में ही अभी तक जिले में टोटल 38 एनडीपीएस के मामले और ड्रग्स कंट्रोल के भी कुछ मामले दर्ज किए गए हैं. करीब ढाई क्विंटल के आस-पास का गांजा पकड़ा गया है. इसके अलावा 3 हजार बोतल कोरेक्स, नाइट्रावेट समेत नशीली दवाइयां भी जब्त की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.