शहडोल। नशे के खिलाफ इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है, जो नशे के कारोबारी शहडोल जिले में अपना जाल फैला रखे हैं, उन्हें प्रदेश के दूसरे जिलों से भी शहडोल पुलिस खींच कर ला रही है, एक ऐसे ही नशे के प्रमुख सौदागर को शहडोल पुलिस ने रीवा से दबोचा है, जो शहडोल और रीवा अंचल में भारी मात्रा में नशीली गोलियां और इंजेक्शन की सप्लाई करता है, अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
नशे के मुख्य सौदागर को रीवा में पुलिस ने दबोचा
पिछले कुछ समय से शहडोल पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशे के सौदागरों को तह तक तलाश रही है, फिर चाहे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी आरोपियों को क्यों न ढूंढ़ना पड़े. शहडोल एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि इसी साल 29 जनवरी को नशीले इंजेक्शनों की बिक्री करने वाले पांच लोगों को पकड़ा था, जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में उनको विद्या भूषण मेडिकल स्टोर रीवा से इसकी सप्लाई होती है, जिसके आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली अपनी टीम के साथ वहां गए और जो आरोपी पकड़े गए थे, उनको भी लेकर वहां पहुंचे और इस ऑपरेशन में वहां से दो मुख्य आरोपियों को दबोच लिया.
मेडिकल स्टोर से काफी संख्या में बरामद हुई प्रतिबंधित दवाएं
रीवा के विद्या भूषण मेडिकल स्टोर में दबिश देने के बाद जब तलाशी ली गई तो मेडिकल स्टोर से 3200 नग एल्प्राजोलम टेबलेट, 90 नग पेंटाजोसिन इंजेक्शन, 209 एविल, 25 नग फेनार्गन, 864 नग स्पास ट्रानकेन, 1440 नग पीवॉन स्पॉस, 720 नग स्पॉमो प्रोक्सीवान जो प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिली हैं, इन सभी प्रतिबंधित दवाओं को आरोपी बिना किसी चिकित्सकीय सलाह के नशे की पूर्ति के लिए कई गुना अधिक दामों में बेचा करते थे, जिन्हें कोतवाली शहडोल पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है.
रीवा-शहडोल अंचल में करते थे सप्लाई
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपी पूरे शहडोल-रीवा अंचल में नशे की टेबलेट, इंजेक्शन लंबे समय से बड़े पैमाने पर सप्लाई कर रहे थे, पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक हरि सिंह निवासी गुढ़ रोड रीवा एवं राजीव सिंह निवासी गुढ़ चौराहा रीवा के विरुद्ध ड्रग कंट्रोल अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.