शहडोल। कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है, भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कई जगह कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण लोग घर नहीं पहुंच पा रहे हैं, कई लोग रास्ते में ही फंस गए हैं. ऐसा ही एक मामला शहडोल में सामने आया, जहां किसी तरह से 230 किलोमीटर पैदल सफर करके तीन युवक शहडोल पहुंचे, जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल में उनकी जांच कराई, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
डायल हंड्रेड ड्यूटी जबान ने की जांच
डायल हंड्रेड में ड्यूटी कर रहे केशव धाकड़ बताते हैं कि, उन्हें सूचना मिली की, जिला मुख्यालय में किसी दूसरे राज्य से कुछ युवा पहुंचे हुए हैं, जिस पर उन्होंने जांच की, तो पाया की युवक गोहपारू के पास के है. पूछताछ में उन्होंने नागपुर से आना बताया, जिसके बाद उनके घर वालों को सूचना देकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बिलासपुर से आए पैदल
तीनों युवक नागपुर में रहते हैं, दो दिन पहले वो किसी तरह ट्रेन से बिलासपुर तक पहुंच गए, लेकिन लॉकडाउन के कारण घर वापस आने के लिए उन्हें कोई साधन नहीं मिल पा रहा था, जिस कारण उन्होंने पैदल ही शहडोल तक आने का फैसला किया और दो दिन में 230 किलोमीटर का पैदल सफर कर शहडोल पहुंचे.
जिला है पूरी तरह लॉकडाउन
बता दें जिले में 26 मार्च तक कलेक्टर ने लॉकडाउन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. लोगों को साफ कहा जा रहा है, बिना वजह घर से निकलने की जरूरत नहीं है. ऐसे में पूरा प्रशासन जिले में व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है और कोरोना के खिलाफ एक जंग छेड़े हुए है. लापरवाही करने वालों के साथ पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है.