अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह के साथ गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शहडोल संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता के साथ पीएम के सामने रखा. उन्होंने अमरकंटक की ट्राइबल यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प के मामले में प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी. सांसद ने दिवंगत सीडीएस विपिन रावत की जयंती के अवसर पर शहडोल संसदीय क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग के साथ रेलवे से संबंधित तमाम समस्याओं को भी रखा. साथ ही अमृत भारत योजना से शहडोल संभाग के रेलवे स्टेशनों को जोड़ने पर आभार भी प्रकट किया.
मोदी ने पूछा- मैं कहां काम करता हूं: इस मुलाकात के दौरान सांसद हिमाद्री सिंह की 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह भी उनके साथ मौजूद थीं. गिरीशा ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने की विशेष इच्छा जाहिर की थी. प्रधानमंत्री भी बच्ची से आत्मीय भाव से मिले. उन्होंने गिरीशा से पूछा कि मैं कहां नौकरी करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं.
Must Read:- ये भी पढ़ें ... |
गिरीशा की जमकर तारीफ की: गिरीशा के जवाब को सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासे खुश हुए. उन्होंने सांसद हिमाद्री सिंह से गिरीशा की जमकर तारीफ की. 3 वर्षीय गिरीशा देश के प्रधानमंत्री के साथ काफी देर तक हंसी-मजाक करती रही. गौरतलब है कि शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस भेंट को शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली मुलाकात बताया है.